लखनऊ। पिछली विजेता तमिलनाडु की टीम ने 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता ने आज पुरुष टीम चैंपियनशिप के फाइनल में आसाम को 2-1 से मात दी।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए मुकाबले में महिला टीम चैंपियनशिप के फाइनल में महाराष्ट्र ने तेलंगाना को 2-1 से हराया।
पुरूष टीम चैंपियनशिप में पिछली उपविजेता मेजबान यूपी तीसरे स्थान पर रही। पुरूष वर्ग के फाइनल में पहले मैच में तमिलाडु के भारतीदासन ने 25-0, 24-12 से जीत दर्ज की लेकिन तमिलनाडु के किशोर को आसाम के अखलाश ने 25-12, 2-19 से मात दी। फिर डबल्स मैच में तमिलनाडु के सुमन व धरानी की जोड़ी ने जीत दर्ज की।
पुरूष वर्ग में तीसरे-चौथे स्थान के मैच में यूपी की टीम ने बिहार को 2-1 से मात दी। पहले मैच में यूपी के इमरान को बिहार के जलज ने 19-13, 25-17 से, दूसरे मैच में यूपी के मो.उवैश ने बिहार के सुबोध को 25-0, 25-5 से और तीसरे मैच में यूपी के शेखर व डीवी सिंह ने जीत दर्ज ककी।
महिला टीम चैंपियनशिप के फाइनल में महाराष्ट ने पिछली चैंपियन तेलंगाना को 2-1 से मात दी। पहले मेच में महाराष्ट्र की सोनल, दूसरे मैच में तेलंगाना की सविता और डबल्स में महाराष्ट्र की भाग्यश्री व लिखिता ने जीत दर्ज की।
महिला वर्ग में तीसरे-चौथे स्थान के मैच में तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को 2-1 से मात दी। पहले मेच में तमिलनाडु की आशा, दूसरे मैच में मुमताज और डबल्स के मुकाबले में पश्चिम बंगाल की एम.पाल व के.बासु ने जीत दर्ज की।