जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव अब खत्म हो गए है और अब नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। यूपी विधान सभा चुनाव के लिए सात चरणों में वोटिंग की गई है।
चुनाव खत्म होने के बाद सपा से लेकर बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा जरूर कर रहे हैं। हालांकि चुनाव परिणाम कल यानी दस मार्च को आयेंगे। इस बीच काउंटिंग से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल बरेली में कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलेट मिलने के बाद राजनीतिक सरगर्मी एकाएक बढ़ गई है। मामले के प्रकाश में आने के बाद समाजवादी पार्टी ने जमकर हंगामा काटा है। इसके बाद प्रशासन भी एक्शन में आ गया है और उसने देर किये बगैर बहेड़ी की एसडीएम पारूल तरार फौरन हटा दिया है। उनकी जगह राजेंद्र चंद्र को ये जिम्मेदारी दी गई है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को बहेड़ी में कूड़ा गाड़ी में पोस्टल बैलेट पेपर से भरे तीन संदूकें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पकड़े थे। इसके बाद सपा ने जमकर हंगामा काटा है और कई तरह के सवाल उठाये हैं।
बताया जा रहा है कि नगर पालिका की कूड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर भरकर आए थे। जिसपर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और फिर प्रशासन भी हरकत में आ गया है और बहेड़ी की एसडीएम पारूल तरार को हटा दिया है।
बता दें कि पारूल तरार एसडीएम होने के साथ-साथ रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी निभा रही थी लेकिन अब प्रशासन ने दोनों पद से हटा दिया है।
डीएम ने दी सफाई लेकिन सपा के उम्मीदवार ने उठाया सवाल
इस मामले में डीएम शिवकांत द्विवेदी ने सफाई देते हुए मीडिया को बताया है कि आरओ की गलती से ये सब हुआ है और उसने ही चुनाव से जुड़ी सामग्री कूड़े की गाड़ी में भेज दी थी। सपा के अताउर रहमान ने आरोप लगाया था कि काउंटिंग सेंटर में गाडय़िां अंदर जा रही हैं, जिनका कोई लेखा-जोखा नहीं है।