न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की स्थिति पर केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सचिवों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से वहां अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की। प्रीति सूदन ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी को जागरूक रहने की जरुरत है।
रियल टाइम जानकारी सांझा करने की जरूरत है। इसके लिए स्वास्थ्य पोर्टल भी शुरू किया गया है, हर राज्य अपने अस्पतालों और हर दिन की रियल टाइम जानकारी अपलोड कर सकेंगे। केन्द्र अपनी योजना समय से बना सकेगा।
ये भी पढ़े: तो दिल्ली चुनाव के बाद आएंगे कांग्रेस के और बुरे दिन !
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि नेपाल से सटे सभी राज्यों से वहां की गई तैयारियां पूरी हैं और भारत आने वाले सभी प्रवेश मार्ग पर सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है।
ये भी पढ़े: रिलेशनशिप में सोशल मीडिया कई बार घोल देता है जहर, रहें सावधान
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बारे में स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय से संपर्क किया गया है। जल्दी ही स्कूलों में भी कोरोना वायरस के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ अस्पतालों में कोरोना वायरस के मामलों की देख रेख करने के लिए सभी आवश्यक उपकरणों की स्थिति की भी समीक्षा की गई है।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मौजूदा समय में स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह चौकसी बरत रहा है। हॉगकॉग और चीन समेत सिंगापुर और थाईलैंड से आए यात्रियों को निगरानी रखी जा रही है।
इन देशों से आए 6599 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। अब तक कुल 1232 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 1199 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। 30 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
ये भी पढ़े: Defense Expo: 50 हजार करोड़ के 23 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर : योगी