राज कुंद्रा प्रोडक्शन कंपनी ने उनके साथ भी गंदा काम किया था। मिस इंडिया यूनिवर्स ने कहा- मैं एक मॉडल हूं और मॉडल होने के नाते वहां काम खोजने गई थीं…जहां मुझे कोल्ड ड्रिंक्स में नशा पिलाकर मेरा पोर्न वीडियो बनाया गया। जब इसकी मुझे जानकारी हुई तो मैंने मुंबई पुलिस में जाकर शिकायत की। मुंबई पुलिस में मामला चल रहा है…
जुबिली स्पेशल डेस्क
पोर्नोग्राफी केस में जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा के पति राज कुंद्रा की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। अदालत से भी उन्हें राहत नहीं मिली है। दूसरी ओर इस केस में लगातार नये-नये खुलासे देखने को मिल रहे हैं।
बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया का काला सच धीरे-धीरे अब खुलता नजर आ रहा है। उनकी गिरफ्तारी के बाद अब कुछ एक्ट्रेसों ने राज कुंदा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगातार कई राजों को पर्दाफार्श भी किया है।
पूनम पांडेय से लेकर शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंदा मामले में कुछ ऐसी बताये बतायी जो आने वाले समय में उनके खिलाफ जा सकती है। अब इस मामले में नया मोड आ गया है।
दरअसल पोर्न वीडियो निर्माण के कारोबार में घिरे फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी के पति राज कुंद्रा की प्रोडक्शन कंपनी पर धनबाद में ब्याही गई और वीवीएन मिस इंडिया यूनिवर्स 2019 की विनर परी पासवान ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
मामला काफी पुराना है लेकिन अब प्रकाश में आया है। इन दिनों वीवीएन मिस इंडिया यूनिवर्स 2019 की विनर परी पासवान काफी सुर्खियों में है। पहला तो उनके ससुराल वालों ने उनपर पोर्न वीडियो बनाने का गम्भीर आरोप है लेकिनपरी ने इन आरोपों को साजिश बताया था और खुद को पीडि़ता कहा है।
परी पासवान इस पूरे मामले पर अपनी जुबान खोली है और कहा है कि उनका जबरन पोर्न वीडियो बनाया गया था। उन्होंने कहा कि मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था और काम की तलाश में राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस पहुंची लेकिन वहां उनके साथ गलत काम किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां पर उनका पोर्न वीडियो बनाया गया था।
परी पासवान ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए परी का आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक्स में नशा पिलाकर उन्हें दिया गया। बाद में पॉर्न वीडियो बनाया गया।
पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में पहली बार एक साथ 9 जजों ने ली शपथ
पढ़ें : जलियांवाला बाग मेमोरियल के कायाकल्प पर राहुल ने क्या कहा?
पढ़ें : ट्रंप ने बाइडेन पर साधा निशाना, कहा-सैनिकों की वापसी कमजोर दिमाग…
परी पासवन नागपुरी और भोजपुरी फिल्मों में अपना दम-खम दिखाया था लेकिन बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना सकी और पोर्न रैकेट में फंस गईं।