जुबिली स्पेशल डेस्क
दीपावली बाद से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हालत इतनी खराब हो गई है कि लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (रविवार) भी प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी पाया गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज AQI 386 है, जो बहुत खराब श्रेणी में मन जाता है।
हालांकि अच्छी बात ये है कि बीते दिन 400 AQI की तुलना में आज (14 नवंबर) को मामूली सुधार है लेकिन अभी भी हवा बहुत खराब स्तर पर बनी है।
दिल्ली में प्रदूषण के बिगड़ते हालात के कारण लॉकडाउन जैसे हालात पैदा जरूर हो गए है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने बताया है कि दिल्ली का औसतन AQI 400 से नीचे पाया गया है।
प्रदूषण और स्मॉग के कारण आसमान में धुंध है। इंडिया गेट और कोपरनिकस मार्ग पर सुबह के समय AQI 386 पाया गया है।
क्या है एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स)
- 0-50 अच्छा
- 51-100 औसत
- 101-200 असामान्य
- 201-300 खराब
- 301-400 ज्यादा खराब
- 400 से ज्यादा बेहद खतरनाक
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गणना : वायु गुणवत्ता सूचकांक कण पदार्थ (पीएम<सब>2.5और पीएम<सब>10), ओजोन (ओ<सब>3), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO) 2 ), सल्फर डाइऑक्साइड (SO 2 ) और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन के माप पर आधारित है।
बता दे की दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरे को देखते हुए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को जमेर फटकार लगाई और कहा कि प्रदूषण के लिए किसानों को कोसना एक फैशन बन गया है।
अदालत ने प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए तालाबंदी का भी सुझाव दिया। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने केंद्र से कि वायु प्रदूषण एक गंभीर स्थिति है। हमें घर पर भी मास्क पहनकर रहना पड़ रहा है।
शीर्ष अदालत ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुझाव दिया कि केंद्र और दिल्ली सरकार उच्च प्रदूषण के स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों का लॉकडाउन करने पर विचार कर सकती है। ‘
उधर केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए एक हफ्ते के लिए स्कूलों को बंद करने का बड़ा कदम उठाया है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़े हालात को देखते हुए एक हफ्ते के लिए सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।