जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली में दीपावली के दिन जमकर पटाखे जलाने की खबर है। खास बात यह है कि सरकार ने पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन दिवाली पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की थी ।
इसका नतीजा यह रहा कि पूरी दिल्ली धुएं की चपेट में आ गई। दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर बढ़ सकता है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) जो शाम चार बजे 382 था, वह रात आठ बजे तक बढक़र ‘गंभीर’ श्रेणी में जा पहुंचा।
शनिवार सुबह AQI यहां 533 ‘गंभीर’ पर रहा। हालांकि, शुक्रवार की तुलना में यह कम है। दिवाली की अगली सुबह अधिकतम 999 पर पहुंच गया था। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में एक बार शनिवार को भी फिर कोहरा छाया रहा है।
यह भी पढ़ें : क्लर्क के पास मिली आय से 750 गुना अधिक सम्पत्ति
यह भी पढ़ें : मिल गया कोरोना से जंग का हथियार
गाजियाबाद नोएडा तक ज्यादातर जगहों पर एक्यूआई का स्तर 999 पाया गया है। वहीं पटाखे की वजह से धुंए का कोहरा साफ देखा जा सकता है। और विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है।
बता दे दीपावली के दिन रात नौ बजे के बाद दिल्ली के पड़ोसी शहरों फरीदाबाद में एक्यूआई 424, गाजियाबाद में 442, गुरुग्राम में 423 और नोएडा में 431 दर्ज किया गया। ये सब ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
दूसरी ओर दिल्ली से सटेगुरुग्राम और फरीदाबाद में जमकर पटाखे जलाये गए। हरियाणा सरकार ने भी दिल्ली से सटे क्षेत्रों समेत 14 जिलों में पटाखे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा हुआ लेकिन फिलहाल इसका कोई असर देखने को नहीं मिला और पटाखे की बिक्री की गई है।
क्या है एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स)
0-50 अच्छा
51-100 औसत
101-200 असामान्य
201-300 खराब
301-400 ज्यादा खराब
400 से ज्यादा बेहद खतरनाक
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गणना : वायु गुणवत्ता सूचकांक कण पदार्थ (पीएम<सब>2.5और पीएम<सब>10), ओजोन (ओ<सब>3), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO) 2 ), सल्फर डाइऑक्साइड (SO 2 ) और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन के माप पर आधारित है।