Friday - 1 November 2024 - 12:43 PM

15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान संपन्न, तीसरे चरण में हुई 63 फीसदी वोटिंग

न्यूज़ डेस्क

लोकसभा चुनाव के तीसरे और सबसे बड़े चरण के लिए मंगलवार को गुजरात और केरल सहित कुल 15 राज्यों में 117 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में कुल 63 फीसदी मतदान हुआ। प. बंगाल में इस बार भी बंपर 80 फीसदी मतदान हुआ। यहां तीनों चरणों में मतदान प्रतिशत ऊंचा रहा है। कुल तीन चरणों में अब तक 543 में से 303 सीटों पर मतदान हो चुका है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला इस चरण में होगा। मतदान शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट अहमदाबाद के एक बूथ पर डाला और कहा कि वोटर आईडी आतंकवादियों के आईईडी से अधिक शक्तिशाली है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने भी अहमदाबाद के एक बूथ पर अपना वोट डाला। गुजरात (26) और केरल (20) की सभी सीटों के अलावा कर्नाटक और महाराष्ट्र की 14-14, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो सीटों और दादर एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर मतदान हुआ।

त्रिपुरा पूर्व सीट के लिए भी मतदान हुआ जहां पहले वोटिंग 18 अप्रैल को होने वाली थी। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीट के एक हिस्से में भी वोटिंग हुई जहां तीन चरणों में चुनाव हो रहा है। इसके साथ ही मतदान ओडिशा, गुजरात और गोवा की कुछ विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ।

देश में कई बूथों पर लंबी कतारें देखी गईं। केरल में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केरल से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, शशि थरूर और केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्नमथनम प्रमुख उम्मीदवार हैं। वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए देशभर की 117 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात,  कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं।

इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुलायम सिंह, वरुण गांधी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी ओर मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह अपना आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं। पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण की वायनाड सीट से चुनावी मैदान में हैं।


मुर्शिदाबाद में हिंसक झड़प, कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत 

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी के 3 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां के दोमकोल में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश हो रही थी और उसके बाद हिंसक झड़प हो गई। कर्नाटक के अन्नापुरा में 3 बूथों पर वोटिंग 40 मिनट की देरी से शुरू हो पाई है। कांग्रेस और टीएमसी समर्थकों के बीच हुई झड़प में पोलिंग बूथ की लाइन में लगे एक वोटर की मौत हो गई है। कांग्रेस नेता का दावा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है।

वोटिंग प्रतिशत

बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी है. यहां की मधेपुरा सीट पर 8 बजे तक 5 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं, सुपौल में 4 फीसदी, अररिया में 3 फीसदी, खगड़िया में 5 फीसदी और झांझापुर में 4 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। सुबह 9 बजे तक केरल में तेजी से वोट पड़ रहे हैं और अब 12 फीसदी मतदान हो चुका है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर में 16 फीसदी, मालदा दक्षिण में 16.22 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 17. फीसदी वोट पड़े हैं। बंगाल में कुल 17 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। असम में अबतक 12 फीसदी मतदान हो चुका है।

यूपी के मुरादाबाद 9.9 फीसदी, रामपुर 10 फीसदी, सम्भल 10.80 फीसदी, फिरोजाबाद 8.68 फीसदी, मैनपुरी 10.10 फीसदी, एटा 10.20 फीसदी, बदायूं 11.30 फीसदी, आंवला 10.30 फीसदी और बरेली में 10.60 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। असम में अबतक 12 फीसदी मतदान हो चुका है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात पहुंचकर अपना वोट डाला, अहमदाबाद के रानिप में निशान सैकेंडरी स्कूल में अपना वोट डालने के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने मतदान के बाद बूथ के बाहर आकर जनता का अभिवादन किया और श्‍याही लगी उंगली को दिखाया। इस दौरान बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह उनके साथ रहे। इससे पहले पीएम मोदी अपनी मां से मिलने भी गए और खुली जीप में पोलिंग बूथ तक पहुंचे।

मतदान के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है, मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अपने गृह राज्य गुजरात में अपना कर्तव्य पूरा करने का अवसर मिला। जैसे कुंभ में पवित्र स्नान के बाद आप पवित्र महसूस करते हैं, वैसे ही लोकतंत्र के इस त्योहार में वोट डालने के एहसास होता है। उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद का शस्त्र IED होता है और लोकतंत्र का शस्त्र वोटर आईडी होता है। मुझे लगता है कि वोटर आईडी की ताकत आईईडी से भी ज्यादा है।

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उनकी पत्नी अंजलि ने राजकोट के ज्ञान मंदिर स्कूल में अपना मतदान किया।

  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के बाद अहमदाबाद के नारनपुरा बूथ पर वोट डाला।
  • लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में सुबह 9 बजे तक असम में 12.36%, गोवा में 2.29%, यूपी में 6.68%, ओडिशा में 1.32% और दमन और दीव में 5.83% मतदान हुआ।
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर के पोलिंग बूथ पर वोट डाला।

  • केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने अपना वोट डाला।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com