जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. जदयू के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर कांग्रेस और बसपा के विधायकों की मुलाक़ात के बाद बिहार की सियासत गर्माने के संकेत मिल रहे हैं. दोनों विधायकों की जदयू अध्यक्ष के साथ करीब डेढ़ घंटे की मुलाक़ात ने सियासी पंडितों के कान खड़े कर दिए हैं.
कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और बसपा विधायक मोहम्मद जमा खान आज अचानक जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर उनसे मुलाक़ात के लिए उनके घर पहुंचे. मुलाक़ात करीब डेढ़ घंटे चली.
जदयू अध्यक्ष ने हालांकि मुलाक़ात को निजी बताते हुए कहा कि विधायक मोहम्मद जमा खान और मुरारी गौतम से उनके पुराने सम्बन्ध हैं. दोनों शाहाबाद से चुनाव जीते हैं. क्षेत्र की समस्या और माँ मुंडेश्वरी धाम के विकास पर बातचीत हुई है. शाहाबाद में सिंचाई की समस्या को लेकर भी बात हुई है.
यह भी पढ़ें : 50-50 लाख मुचलका भरें किसान वर्ना…
यह भी पढ़ें : संत बाबा रामसिंह के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
यह भी पढ़ें : दो साल बाद देश में कहीं नज़र नहीं आयेंगे टोल प्लाज़ा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
जदयू अध्यक्ष ने कहा कि अपनी पार्टी के साथ प्रतिबद्धता के साथ ही विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए भी प्रतिबद्ध होना चाहिए. विकास की प्रतिबद्धता के लिए मुलाक़ात होना कोई ऐसी बात नहीं है. इस मुलाक़ात के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए.