Friday - 3 January 2025 - 3:24 PM

कुमार विश्वास के बयान पर यूपी में सियासत, जानें ऐसा क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

हिन्दी के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अभिनेता सैफ अली खान के बेटे को लेकर जो बयान दिया, उस पर यूपी की सियासत गर्मा गई है. समाजवादी पार्टी ने जहां विश्वास के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी तो वहीं अब योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान भी सामने आया है.

उन्होंने कुमार विश्वास के बयान का बचाव किया और कहा कि वो ये ही तो कह रहे हैं कि देश को लूटने वाले आक्रमणकारी के नाम पर बच्चे का नाम रखना शोभा नहीं देता.

यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया से खास बातचीत में कुमार विश्वास के बयान पर जवाब किया और कहा कि “तैमूर लंग आक्रमणकारी था.. हजारों-लाखों को मारने वाला था.. देश को लूटने वाला था. ऐसा नाम अपने बच्चे का रखना शोभा नहीं देता. कुमार विश्वास ने यही तो कहा है.

सपा नेता ने जताई थी आपत्ति

इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने कुमार विश्वास के बयान पर आपत्ति जताई थी और उन्हें भारतीय जनता पार्टी से जोड़ा और उन्हें बीजेपी की राजनीति का उग्र विंग बताया. उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं जो शोभा नहीं देता है.

जानें- क्या है पूरा मामला

दरअसल कुमार विश्वास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ये वीडियो मुरादाबाद के निजी यूनिवर्सिटी की बताया जा रहा है, जिसमें वो फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर का नाम लिए बिना ये कहते है कि मुझे पता है कि यहां रिकॉर्ड करने वाले बैठे हैं लेकिन मैं बता दूं कि अब मायानगरी में बैठने वाले लोगों को समझना पड़ेगा कि देश क्या चाहता है. अब ये नहीं चलेगा कि पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो हिरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम आक्रमणकारी के नाम पर रखोगे.

ये भी पढ़ें-सर्दी से बचने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये चीज

उन्होंने आगे कहा कि जिस बदतमीज लंगड़े आदमी ने हिन्दुस्तान आकर हमारी मां-बहनों का रेप किया आप लोगों को अपने बेटे का नाम रखने के लिए वहीं लफंगा मिला. अब इसे हीरो बनाओंगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे. ये नया भारत है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com