जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पंजाब में सरकार और संगठन के बीच तालमेल बनता दिखाई नहीं दे रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपनी बात मनवाने पर अड़े हुए हैं. सिद्धू ने एपीएस देओल को पंजाब का महाधिवक्ता नियुक्त किये जाने पर एतराज़ जताते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
कांग्रेस आलाकमान के समझाने और महाधिवक्ता द्वारा अपना इस्तीफ़ा मुख्यमंत्री को सौंप दिए जाने के बाद सिद्धू ने इस्तीफ़ा तो वापस ले लिया लेकिन नये महाधिवक्ता की नियुक्ति तक कार्यभार गृहण न करने की बात कहकर सरकार को फिर दबाव में ला दिया.
पंजाब के महाधिवक्ता एपीएस देओल ने अब नवजोत सिद्धू पर हमला बोला है. नये महाधिवक्ता की नियुक्ति तक तकनीकी रूप से वही महाधिवक्ता हैं. देओल ने कहा है कि सिद्धू सरकार को काम नहीं करने दे रहे हैं.
नवजोत सिद्धू शनिवार को फरीदकोट के उस गुरूद्वारे का दौरा करने गए थे जिसमें 2015 में गुरुग्रंथ साहब का अपमान हुआ था. सिद्धू के इस दौरे के फ़ौरन बाद एपीएस देओल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सरकार के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं. उनकी वजह से गुरुग्रंथ साहब की बेअदबी और ड्रग्स मामले में सरकार न्याय सुनिश्चित नहीं कर पा रही है.
एपीएस देओल ने यह भी आरोप लगाया है कि सिद्धू अपने राजनीतिक लाभ के लिए अपने ही राजनीतिक सहयोगियों के खिलाफ गलत सूचनाएं फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सिद्धू ने महाधिवक्ता के संवैधानिक पद का भी राजनीतिकरण कर दिया.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में लगी आग, दस कोविड मरीजों की झुलसकर मौत
यह भी पढ़ें : अब आर्यन खान मामले की जांच नहीं कर सकेंगे समीर वानखेड़े
यह भी पढ़ें : दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान से 30 लाख रुपये की लूट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली