जुबिली न्यूज डेस्क
आंबेडकर विवाद पर आज भी संसद में संग्राम हो सकता है. गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े में संसद पहुंचे. इसका वीडियो सामने आया है. अन्य कांग्रेस सांसद भी नीले कपड़े में संसद पहुंचे. संसद एनेक्सी में कांग्रेस सांसदों की बैठक में भाग लेने राहुल सुबह पहुंचे थे.
इंडिया ब्लॉक ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने विरोध मार्च निकाला. वे मकर द्वार तक मार्च करेंगे. इस दौरान विपक्ष के नेता राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग करेंगे.
#WATCH | Delhi | INDIA bloc holds protest march at Babasaheb Ambedkar statue in the Parliament complex
They will march to Makar Dwar, demanding an apology and resignation of Union Home Minister Amit Shah over his remarks on Babasaheb Ambedkar in Rajya Sabha. pic.twitter.com/4cmM90DWpY
— ANI (@ANI) December 19, 2024
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा,”अमित शाह और बीजेपी के इस रवैये से पूरे देश के लोग दुखी हैं. बुधवार को हमने संसद के अंदर और बाहर इस मुद्दे को उठाया. हम अंबेडकर की तस्वीर दिखा रहे हैं, उन्होंने उस जगह (जॉर्ज) सोरोस की तस्वीर लगा दी. यह स्पष्ट रूप से अंबेडकर जी का फिर से अपमान है.
ये भी पढ़ें-योगी सरकार के 17,865 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट में क्या है खास
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा, “बीजेपी के पास कोई काम नहीं बचा है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं. अगर उनसे कोई गलती हुई है, अगर उनकी जुबान फिसली है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए. डॉ अंबेडकर के लिए माफी मांगना कोई गुनाह नहीं है, वो एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका दर्जा भगवान जैसा है. देश के पिछड़ों को सम्मान दिलाने वाला शख्स भगवान जैसा है, उनसे भी बड़ा है. आपने उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसलिए माफी मांगिए.”