जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर सत्ताधारी गठबंधन की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने सपा पर तीखा हमला बोला है।
सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने अखिलेश यादव के उस बयान को ‘शर्मनाक’ बताया है जिसमें उन्होंने शुभम द्विवेदी के घर न जाने के सवाल पर कहा कि “उनका इस परिवार से कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है।” मिश्रा ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तब सपा ब्राह्मण सम्मेलन और परशुराम जयंती के पोस्टर लगवाती है, लेकिन जब किसी ब्राह्मण की मदद की बात आती है तो नेता पीछे हट जाते हैं।
ब्राह्मण वोट बैंक को लेकर दोहरी राजनीति का आरोप
पीयूष मिश्रा ने कहा,“अखिलेश यादव जब वोट चाहते हैं तो ब्राह्मण सम्मेलन करते हैं, परशुराम जयंती पर पूरे शहर में बैनर लगाते हैं। लेकिन जब कानपुर के ब्राह्मण व्यापारी शुभम द्विवेदी शहीद होते हैं, तो अखिलेश जी कहते हैं कि उनसे कोई जान-पहचान नहीं है। ये ब्राह्मणों के साथ सिर्फ दिखावटी प्रेम है।”
पत्नी ने मांगा शहीद का दर्जा
बता दें कि शुभम द्विवेदी 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए थे। वह अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। इस हमले में आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर टारगेट किया था। शुभम की पत्नी एशन्या द्विवेदी ने पति को ‘शहीद’ का दर्जा देने की मांग की है।
ये भी पढ़ें-प्रयागराज में बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अखिलेश यादव की सफाई
मीडिया द्वारा जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से शुभम द्विवेदी के घर न जाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि “इस परिवार से मेरा कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है। हालांकि मैं पार्टी के लोगों से कहूंगा कि ऐसी घटनाओं में जरूर शामिल हों।”इस बयान के बाद भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने अखिलेश यादव की आलोचना तेज कर दी है।