पॉलीटिकल डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण की 16 संसदीय क्षेत्रों में प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों लिस्ट जारी कर दी है। सामाजिक समीकरण को साधते हुए बीजेपी ने इस लिस्ट में 40 बड़े नेताओं को जगह दी है, लेकिन वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को इसमें जगह नहीं दी गई है।
स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण समेत यूपी सरकार के मंत्री भी शामिल हैं।
बीजेपी की तरफ जारी इस लिस्ट में आडवाणी खेमे के कई नेताओं को नजरअंदाज किया गया है। इस सूची में वरुण गांधी, मेनका गांधी को भी नहीं शामिल किया गया है।
वहीं, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है, इस दौरान कुल 97 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें यूपी, असम, बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक की सीटें शामिल हैं।
इन सीटों के लिए दिग्गज करेंगे नामांकन
- यूपी- नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी
- असम- करीमगंज, सिलचर, मंगलाडोई, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, नौगांव
- बिहार- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
- छत्तीसगढ़- राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
- जम्मू-कश्मीर- श्रीनगर, उधमपुर
- कर्नाटक- उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर, कोलार
- महाराष्ट्र – बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर
- मणिपुर- आंतरिक मणिपुर