जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. मेरठ पुलिस ने कार बेचने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिनके शातिर अंदाज़ ने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. यह शातिर गिरोह सस्ते दामों में कंडम कारों की खरीददारी करता था. उस कंडम कार चोरी की नई गाड़ी का इंजन फिट कर देता था. पुराने नम्बर पर नई गाड़ी बेचकर यह गिरोह लाखों कमाता था.
पुलिस के अनुसार मेरठ के मवाना इलाके में इस गिरोह ने अपना गैराज बना रखा था. यह गिरोह बिलकुल कंडम गाड़ी बहुत सस्ते दाम में खरीदता था. इस गाड़ी को रंग-रोगन का चमकाया जाता था. इसे बिलकुल नया लुक दे दिया जाता था. इसके बाद यह लोग कबाड़ी के ज़रिये चोरी की गई नई गाड़ियों के इंजन खरीदकर उस पुरानी चेसिस में फिट कर देते थे.
नया इंजन लगने के बाद पुरानी गाड़ी नई हो जाती थी. उस गाड़ी को यह गिरोह ऐसा लुक देता था कि देखने वालों को वह पहली ही नज़र में गाड़ी पसंद आ जाती थी.
यह भी पढ़ें : पड़ोसी की मौत ने उसे रातों-रात बना दिया करोड़पति
यह भी पढ़ें : हैदराबाद में ओवैसी की धमक बरकरार, किंग मेकर की भूमिका भी मिली
यह भी पढ़ें : दिल्ली जा रहे किसानों को यहां मिल रहा मुफ्त डीज़ल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्योंकि दांव पर उसकी नहीं प्रधानमंत्री की साख है
पुलिस ने आमीन, अरशद, तौहीद, जान मोहम्मद, महराज, इकराम में साबिज को गिरफ्तार कर लिया है. शादाब और जाहिद फरार हैं. फरार आरोपितों को पुलिस तलाश कर रही है.