न्यूज़ डेस्क।
पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। अब मध्यप्रदेश के मुरैना में एक घटना सामने आई है, जहां थाने के अन्दर चली गोली से सड़क से गुजर रहे एक युवक की मौत हो गई। हद तो तब हो गई जब पुलिसकर्मी शव को घसीटते हुए पोस्टमार्टम हाउस तक ले गए।
बता दें कि मुरैना के जौरा थाने में चुनाव में जमा कराई गई बंदूक को लेने आए एक युवक से चेक करने के दौरान फायर हो गया। गोली थाने से थोड़ी दूर पर बाइक से जा रहे युवक को पीछे से लगी और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम विमल बताया जा रहा है।
मुरैना के एसपी डॉ। असित यादव ने कहा कि जौरा थाने में जमा बंदूक को लेने आए किशोर शर्मा नामक व्यक्ति के हाथ गोली चली है, जिससे युवक की मौत हुई है। आरोपित को हिरासत में ले लिया है। कार्रवाई की जा रही है।
वहीं पीड़ित के परिजनों ने बताया कि, घटना के बाद पुलिस शव को घसीटते हुए पोस्टमार्टम के लिए ले गई। इतना ही नहीं जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ लाठी डंडो से मारपीट भी की गई।