Tuesday - 29 October 2024 - 9:26 PM

34 साल पुरानी चोरी का खुलासा कर बगलें झाँकने लगी पुलिस क्योंकि…

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश पुलिस ने एक ऐसा कारनामा अंजाम दिया है जिसकी वजह से वह पूरे देश में मज़ाक का विषय बन गई है. मध्य प्रदेश की चौकस पुलिस ने चोरी के एक 34 साल पुराने मामले का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस ने इस चोर की जानकारी 11 साल पहले ही जुटा ली थी और 2011 में ही उसके नाम वारंट जारी कर दिया था लेकिन उस शातिर चोर की तलाश 2022 में जाकर पूरी हुई जब पुलिस ने उसे पकड़कर सीखचों के पीछे भेज दिया.

दरअसल 34 साल पहले मध्य प्रदेश के रीवा जिले में चाय और पान की गुमटी में चोरी हुई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था और अपराधी की तलाश में जुटी थी. 2011 में सटीक मुखबरी के आधार पर उसने चोर की पहचान कर ली और उसके नाम वारंट जारी कर दिया लेकिन चोर इतना शातिर निकला कि पुलिस को उसे गिरफ्तार करने के लिए 11 साल तक छापेमारी करनी पड़ी.

11 साल की मेहनत के बाद 34 साल पहले हुई चोरी के अपराधी को पकड़ने पर मध्य प्रदेश पुलिस इतनी उत्साहित हुई कि आनन-फानन में प्रेस नोट जारी किया गया. पुलिस को उम्मीद थी कि हर तरफ उसका यशोगान शुरू हो जाएगा. हो सकता है सरकार इनाम घोषित कर दे मगर प्रेस नोट जारी होने के बाद पुलिस की जो किरकिरी शुरू हुई उसने पुलिस अधिकारियों को बगलें झाँकने को मजबूर कर दिया.

दरअसल 34 साल पहले हुई चोरी में पुलिस ने जिस अपराधी को गिरफ्तार किया है उसकी उम्र 35 साल है. मतलब अपराध के वक्त अपराधी की उम्र महज़ एक साल थी. जब हर तरफ पुलिस का मज़ाक उड़ने लगा तो पुलिस अधिकारी बताने लगे कि इस समय अपराधी की उम्र 46 साल है.

यह भी पढ़ें : …तो डिप्रेशन का शिकार है मध्य प्रदेश पुलिस

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के होमगार्ड और SDRF जवान भी पाएंगे पुलिस को मिलने वाली यह सुविधा

यह भी पढ़ें : अब मध्य प्रदेश पुलिस ढूढ रही है बकरा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com