न्यूज़ डेस्क
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बंद हुए पुराने नोट बरामद किए गए है। इंदौर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक करोड़ रुपए से अधिक के पुराने नोट जब्त किए। ये लोग उड़ीसा से आए थे। इनसे 1 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये कीमत के एक हजार तथा पांच-पांच सौ के पुराने नोट बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपितों ने उड़ीसा के व्यापारियों से पुराने नोट लिए थे। ये लोग कमीशन के बदले प्रचलित मुद्रा के नोट लेने के लिये इंदौर आए थे। अवैध तथा पुराने नोटों की बरामदगी के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग को सूचना दी जाएगी। आरोपितों में मोहम्मद असलम, दिलीप, विशाल सिंह, संजय कुशवाह, राजीव कुमार पाण्डा और दिव्यारामा के रुप में हुई है।