जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में बाज़ार बंद कराने की कोशिश में कानपुर में दो पक्षों के बीच ज़बरदस्त बवाल हो गया है. सड़क पर दोनों पक्ष आमने-सामने डटे हैं. पूरी सड़क पत्थरों से पट गई है. पुलिस आंसूगैस के गोले छोड़ रही है मगर उपद्रवी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.
आश्चर्य की बात यह है कि जिस दिन कानपुर में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं ऐसे समय में उपद्रवी खुलें बवाल कर रहे हैं और इस बात की जानकारी पुलिस और एलआईयू को पहले से नहीं हो पाई.
जानकार बताते हैं कि कानपुर में पथराव के साथ-साथ गोलीबारी भी हुई है और बम भी चले हैं. बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद है. इस सन्दर्भ में वायरल एक वीडियो से पता चलता है कि जिस जगह से पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़ रही है उस जगह से जवाबी पथराव भी किया जा रहा है. इस मामले में 17 लोगों की गिरफ्तारी की बात भी सामने आई है.