Tuesday - 5 November 2024 - 10:33 AM

रेव पार्टी में पुलिस का छापा, 192 लोग गिरफ्तार

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

नई दिल्ली। नोएडा सेक्टर-135 स्थित फार्म हाउस को रविवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे एसएसपी वैभव कृष्ण ने पुलिस की स्पेशल टीम के साथ छापा मारकर 192 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के मुताबिक वहां आबकारी विभाग की अनुमति के बिना भारी मात्रा में नशा परोसा जा रहा था।

एसएसपी के मुताबिक इसमें कुछ लड़कियां नाबालिग भी हैं, जो दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं। गिरफ्तार हुए सारे लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से हैं। सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष है। पुलिस ने पार्टी का आयोजन करने वाले पांच आरोपितों दिल्ली निवासी अमित त्यागी (28), अदनान (27), पंकज शर्मा (29), बालेश कोहली (25) और गाजियाबाद निवासी कपिल सिंह भाटी को भी गिरफ्तार किया है।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि बीती देर रात एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र के सेक्टर-135 में अवैध रूप से रेव पार्टी होने की सूचना मिली थी। इस पर एक स्पेशल टीम गठित कर एको फार्म हाउस में रेड मारकर नशा करते 161 युवक और 31 युवतियों को गिरफ्तार किया गया।

सोशल मीडिया से पार्टी का किया प्रचार- प्रसार

एसएसपी के मुताबिक चार मई को आयोजित इस रेव पार्टी के बारे में फेसबुक और इंस्टाग्राम से लोगों को बताया था। लड़कियों के लिए प्रवेश मुफ्त रखा गया था, लेकिन लड़कों के लिए प्रवेश शुल्क दस हजार रुपये था। उन्होंने कहा कि इस तरह की पार्टी इस फार्म हाउस में पहले भी कई बार की जा चुकी है।

लड़कियों को हायर करते थे आयोजक

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि फार्म हाउस का मालिक अमित त्यागी है। वह बाकी के चार आरोपितों के साथ मिलकर पार्टी आयोजित करता था। वह पार्टी में आए लोगों के मनोरंजन के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से लड़कियों को 1000 रुपये प्रति पार्टी के लिए हायर करता था और सभी टेबल पर अलग- अलग लड़कियों को रखता था। वैभव कृष्ण ने बताया कि क्लाइंट द्वारा जितने पैसे लड़कियों पर उड़ाए जाते थे। उसका दस प्रतिशत लड़कियों को दिया जाता था। कुल आठ लड़कियां इस पार्टी इंटरटेनर के रूप में थीं।

कोतवाली की मिलीभगत से चलता थी पार्टी !

एसएसपी ने कहा कि रेव पार्टी के आयोजन की सूचना मिलने के बाद एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस को छापे में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि हमें सूचना मिली थी कि यह पार्टी पुलिस के संरक्षण में आयोजित की जाती थी।

एसएसपी ने कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है। अगर कोई पुलिस अधिकारी इसमें शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पार्टी से ये सब हुआ बरामद

एसएसपी ने बताया कि इस फार्म हाउस में सेक्स रैकेट चलने की भी जांच की जा रही है। पुलिस रेव पार्टी के पांचों संचालकों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधा सिंह ने बताया कि एको फार्म हाउस से भारी मात्रा में हुक्के, शराब की बोतलें (दिल्ली में बिक्री हेतु), डीजे सिस्टम, लैपटॉप, 40 कार, छह मोटर साइकिलें बरामद की गईं हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com