जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. विपक्ष के चौतरफा वार और सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद लखीमपुर पुलिस जाग गई है. पुलिस ने केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के दरवाज़े पर धारा 160 के तहत नोटिस चस्पा करते हुए टेनी के पुत्र आशीष मिश्र मोनू को आठ अक्टूबर को सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने तलब किया है.
लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने सात अक्टूबर की सुबह यह बताया था कि आशीष कहाँ है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन गृहराज्यमंत्री के शाहपुरा कोठी स्थित आवास के बाहर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया है. पुलिस ने आशीष पाण्डेय, लव और कुश को इस मामले में गिरफ्तार किया है. आशीष उर्फ़ मोनू को पूछताछ के लिए समन भेजा है.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार पत्रकार हितों की कई योजनाओं पर काम कर रही है
यह भी पढ़ें : कांशीराम के आदर्शों की अनदेखी कर परिवारवाद को बढ़ावा दे रही हैं मायावती
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
यह भी पढ़ें : नोयडा को देश में डाटा हब के रूप में पहचान मिलेगी
पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है. मौके से कई सबूत और खोखे बरामद हुए हैं जिन्हें फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि आशीष से पूछताछ के लिए उसे समन भेज दिया गया है.