न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। लॉकडाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिसकर्मी भले ही लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कसाईबाड़ा से सामने आया है।
यहां रेलवे क्रॉसिंग पारकर दूसरे क्षेत्र में जा रहे लोगों को रोकने पर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की के साथ मारपीट की बात सामने आयी है। किसी अनहोनी घटना के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़े: तुम्हीं ने दर्द दिया है तुम्हीं दवा देना
आपको बता दें कि लॉकडाउन को लेकर सदर को सील किया गया है। मौके पर पहुंचे उपायुक्त पूर्वी सोमेन वर्मा ने बताया कि रेलवे क्रासिंग के तरफ पुलिस गस्त की टीम गई हुई थी। यहां क्रासिंग पर 10-12 लड़के बैठे मिले।
पुलिस टीम द्वारा उन्हें घर जाने के लिए हिदायत दी गई। इनमें से 2 लड़के पुलिस के साथ भिड़ गए और उनके साथ धक्का मुक्की की। एक लड़के का नाखून एक पुलिसकर्मी के नाक पर लग गया। जहां तक पत्थरबाजी की बात है ये सरासर गलत है।
ये भी पढ़े: भारतीयों से क्यों नाराज हैं अरब के लोग?