जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी के बुलंदशहर में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वो लूट, हत्या और चोरी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं। बदमाशों ने एक बार फिर कानून के रखवालों को खुली चुनौती देते हुए ककोड़ इलाके में एटीएम मशीन को निशाना बनाया।
एटीएम मशीन को काटकर चोरों ने 11 लाख के कैश पर हाथ साफ कर दिया। वहीं इस मामले में चौकी प्रभारी की लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़े: करनी है हज यात्रा तो जान लें सरकार का प्लान
ये भी पढ़े: वाराणसी में गाय के गोबर और मिट़टी से मुस्लिम महिलाएं बना रही है ‘रामदीप’
ये भी पढ़े: सर्दियों में सनबर्न से बचने के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खे
ये भी पढ़े: बिहार चुनाव: वोटिंग के बीच RJD नेता के भाई की हत्या
बता दें कि घटना शुक्रवार देर रात की है, जब एटीएम मशीन में घुसे बदमाशों ने बाकायदा न सिर्फ मशीन काट डाली बल्कि उसमें रखे करीब 11 लाख रुपए भी उड़ा ले गए। घटना की जानकारी होने पर बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का मौका- मुआयना किया।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करने का दावा कर रही है, जबकि इस मामले में चौकी प्रभारी की लापरवाही पाए जाने पर बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी अंकित को निलंबित कर दिया है।
पुलिस भले ही आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार कर पूरी घटना का खुलासे करने का दावा कर रही हो, लेकिन जिस तरह बेख़ौफ़ बदमाशों द्वारा एटीएम काटकर पैसा निकाल ले जाने की वारदात को अंजाम दिया गया है। उसके बाद बुलंदशहर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लाज़मी हैं।
ये भी पढ़े: संजय दत्त से मिलने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक
ये भी पढ़े: VIDEO: दूसरे देशों के 9 उपग्रहों के साथ EOS01 लॉन्च