न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आतंकी हमले का अलर्ट दिया है। इसके बाद से राजधानी की सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। लगभग पूरी राजधानी क्षेत्र में कुछ आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं। पुलिस को इनकी तलाश है।
इनमें इंडियन मुजाहिदीन, अल कायदा, खालिस्तान फोर्स, बब्बर खालसा और खालिस्तानी कमांडो से जुड़े आतंकी हैं। इनकी कोई भी सूचना आप पुलिस को देकर कानून की मदद करेंगे। बदले में आपको बड़ा इनाम भी मिल सकता है।
पोस्टर में इंडियन मुजाहिदीन के फाउंडर भटकल बंधुओं की फोटो भी है। जिनमें शाबंद्री मोहम्मद इकबाल, इकबाल भटकल पुत्र मोहम्मद इस्माइल शाबिंद्री, निवास फरीम मंजिल, भटकल नॉर्थ, कर्नाटका, आमिर रजा खान निवासी कोलकाता, रियाज भटकल निवासी भटकल कर्नाटक खासतौर पर हैं।
बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ ही इस बार खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स व खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकियों की तस्तवीरें भी जारी की गई हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पोस्टर में दिखाई दे रहे आतंकी जहां भी दिखें, फौरन सूचना दें।
15 अगस्त को देखते हुए एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यात्रियों को जल्दी रिपोर्ट करने के लिए कहा है।
साथ ही 20 अगस्त तक एयरपोर्ट पर मिलने वाले एरिया को बंद करने का आदेश दिया गया है। घरेलू यात्रियों को समय से तीन घंटे पहले और अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वालों को चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहा गया है।