Saturday - 26 October 2024 - 12:37 AM

नीट के छात्रों पर पुलिस ने लगाया 40 हजार का जुर्माना, जानें ऐसा क्यों

जुबिली न्यूज डेस्क 

नीट छात्रों को पास होने की खुशी का जस्न मनाना भारी पड़ गया.  मेरठ में नीट में सलेक्शन होने के बाद खुशी जताने को आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों ने बिना अनुमति के वाहन रैली निकाल दी. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने एक्शन ले लिया. जुर्माना लगाया और चेतावनी भी जारी कर दी गई. पुलिस ने सख्त लहजे में ये भी कह दिया कि भविष्य में बिना अनुमति ऐसा कार्यक्रम किया तो सख्त एक्शन होगा.

नीट 2024 का रिजल्ट घोषित हुआ तो मेरठ के आकाश इंस्टीट्यूट की मेरठ ब्रांच से 50 छात्रों का चयन हुआ. पांच छात्र 700 से ऊपर मार्क्स वाले थे, दो छात्र 710 नंबर और  तीन छात्र 705 नाम वाले भी थी. इसी से छात्र बेहद उत्साहित थे और उन्होंने साउंड सिस्टम, पगड़ी बांधकर शहर में वाहनों से रैली निकाली थी. ये रैली नौचंदी थाना इलाके से लेकर लालकुर्ती थाना इलाके तक निकाली गई जिसमें खूब शोर शराबा हुआ था. इस बार में जब आकाश इंस्टीट्यूट प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन पिक नहीं किया.

लगाया 40 हजार रुपए का जुर्माना

बिना अनुमति के आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों ने रैली निकाली थी. शायद अनुमति लेना प्रबंधन ने जरूरी नहीं समझा. पुलिस ने दो थार गाड़ी और दो छोटे हाथी पर 10 -10 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया. कुल मिलाकर 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. सबसे बड़ी बात ये थी कि कई वाहन इस रैली में शामिल थे और बिना अनुमति के ही शहर में इतना बड़ा कार्यक्रम कर दिया गया, नतीजा पुलिस ने चार वाहनों पर 40 हजार का जुर्माना लगा दिया.

आकाश इंस्टीट्यूट ने इसे प्रचार का अनोखा तरीका बनाकर पेश किया. शहर के कई इलाकों से जब पगड़ी बांधे छात्र शहर की सड़कों पर निकले तो चर्चाएं आम हुई और लोग पूछने लगे कि माजरा क्या है. आकाश इंस्टीट्यूट ने सबको बताया कि उनको बड़ी कामयाबी मिली है और 50 बच्चों का मेरठ में ही नीट में सिलेक्शन हुआ है. लोग यही कह रहे थे कि प्रचार का अनोखा तरीका है कि छात्रों को लेकर रैली निकाल दी. अब तक तो नेताओं के ही रैली जुलूस देखते थे.

पुलिस ने वायरल वीडियो से पहचाने वाहन

मेरठ में बिना अनुमति के आकाश इंस्टीट्यूट के नीट के छात्रों ने जो रैली निकाली, उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी. लालकुर्ती थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो और सीसीटीवी से वाहनों की पहचान की गई और चार वाहनों का 40 हजार का चालान कर दिया. आयोजन की कोई अनुमति नहीं थी इसलिए कार्यवाही की है और भविष्य के लिए भी चेतावनी दे दी गई है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com