जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले पुलिस ने गोबर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अब बाकायदा मामले की जांच में जुट गई है. चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा दिया है.
दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने साल भर पहले अपने राज्य में गौधन न्याय योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार गाय पालकों से दो रुपये किलो की डर से गोबर खरीद लेती है. इस गोबर से कृमि खाद बनाने का काम किया जाता है. गोबर की कीमत तय होते ही यह छत्तीसगढ़ में वस्तु में बदल चुका है. गाय पालक अपनी गाय का गोबर बड़ी हिफाज़त से रखते हैं और उसे जमाकर सरकारी केन्द्रों पर बेच देते हैं.
कोरबा जिले के धुरेना गाँव में एक घर से रात के समय 800 किलो गाय का गोबर चोरी चला गया. चोरी का यह मामला पुलिस के पास पहुँच गया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : किसानों के मुद्दे पर प्रियंका ने सीएम योगी से मांगी यह गारंटी
यह भी पढ़ें : इस पिछड़ी मुस्लिम बिरादरी के अधिकार के लिए लड़ेगी कांग्रेस
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ारों के व्यापारियों के सामने फिर आया रोजी-रोटी का संकट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : राम नाम पर लूट है लिखापढ़ी में लूट
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जून 2020 में पशुपालकों से दो रुपये किलो की दर से गोबर खरीदने की योजना बनाई थी. तमाम लोग गोबर बेचकर अच्छी खासी रकम कमा रहे हैं. दिक्कत की बात यह है कि जब से गोबर बिकना शुरू हुआ वह चोरी भी होने लगा. छत्तीसगढ़ में अब आये दिन गोबर चोरी के मामले सामने आने लगे हैं.