जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के सभी विधायक बुधवार से विधानसभा के सामने स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गई। सपा ऑफिस, और अखिलेश के आवास के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात किया है। अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आवास पर भी पुलिस का पहरा है।
19 सितम्बर तक धरना प्रदर्शन का ऐलान
बता दे कि 19 सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने रणनीति के तहत तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए 14 सितम्बर से लेकर 19 सितम्बर तक धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए सभी को नजरबन्द कर दिया।
भाजपा सरकार को क्या लगता है कि सपा कार्यालय पर फ़ोर्स तैनात कर समाजवादियों को डरा लेगी?
समाजवादी पार्टी का एक एक नेता व कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आमजन के साथ खड़ा है, हम सत्ता के दबाव के आगे झुकेंगे नहीं।
जय समाजवाद! pic.twitter.com/Ad4P8FYEp3
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 14, 2022
जिसके बाद अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों को साढ़े 10 बजे तक पार्टी पहुंचने का निर्देश दिया, जहां से वह पैदल मार्च निकालने वाले थे। लेकिन इस बीच पुलिस ने सभी जगह पहरा लगा दिया है।
पुलिस ने ईको गार्डन जाने को कहा
पीयूष मोंगिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से आज से चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन की बात कही गई थी। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक हमने सभी से कहा है कि वे ईको गार्डन में जाकर धरना प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश है कि धरने प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक बाधित न हो और आम जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसी के अनुपालन में पार्टी से कहा गया है कि वे ईको गार्डन में चले जाएं।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल होंगे 8 विधायक
ये भी पढ़ें-EOW दफ्तर पहुंची जैकलीन फर्नांडिस, पुलिस ने शुरू की पूछताछ