न्यूज़ डेस्क।
महोबा जिले खरेला थाना क्षेत्र में हुई एक लूट की घटना का पुलिस ने 100 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं कर पाया है। पीड़ित ने पुलिस की ढुलमुल रवैया से त्रस्त होकर मीडिया से मामले का संज्ञान लेने की गुहार लगाई है।
बता दें कि पीड़ित मनोज कुमार खरेला कस्बे से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिन्दावर में एक स्कूल में शिक्षक है। वह खरेला से प्रतिदिन अपनी बाइक से स्कूल जाते थे।
31 दिसंबर 2018 को मनोज कुमार जब स्कूल जा रहे थे तभी रास्ते में तीन अज्ञात लोग एक बिना नंबर की काली बाइक पर सवार होकर आए और कनपटी पर असलहा रखकर नगदी लूट ले गए। बदमाश नगदी के साथ ही मनोज कुमार की बाइक भी ले गए। इस संबंध में खरेला थाना में पीड़ित ने तीन जनवरी को केस भी दर्ज कराया लेकिन अब तक पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।