जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. राकेश राठौर पर रेप का आरोप है. पुलिस ने हाईकोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल खारिज होने के बाद राकेश राठौर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वो लोहारबाग स्थित अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. पुलिस ने बीच कॉफ्रेंस में ही उन्हें हिरासत में ले लिया. बुधवार को ही हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अंतरिम जमानत याचिका खारिज हो गई थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सांसद को कोर्ट में पेश किया, जहां उनकी जमानत पर फैसला होगा.
कांग्रेस सांसद ने इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम ज़मानत याचिका दाखिल की थी लेकिन बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ में बेंच ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी और उन्होंने साफ तौर पर सरेंडर करने को कहा था. इसके एक दिन पहले ही सीजेएम कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. आज गुरुवार को जब राकेश राठौर अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंच गई और उन्हें हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला की जीत
रेप के आरोप में राकेश राठौर की गिरफ्तारी
राकेश राठौर के खिलाफ 17 जनवरी को एक महिला ने कोतवाली नगर थाने में शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था. महिला ने चार से सांसद पर यौन शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था, महिला ने पुलिस को सबूत के तौर पर फ़ोन कॉल रिकॉर्ड भी दिए और बताया कि उसे धमकियां दी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सांसद को अपना बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा लेकिन बावजूद इसके वो अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कोर्ट से गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी करा लिया था..