जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों से दस इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) प्रवीन कुमार ने यहां यह जानकारी दी।
प्रवीन ने बताया कि बरेली पुलिस ने आज शीशगढ़ इलाके से 20-20 हजार रूपये के 5 इनामी वांछित बदमाशों आरिफ, जाकिर, शफीक, तौशीफ और इरफान गिरफ्तार कर लिया। चार बदमाश बरेली जिले के रहने वाले हैं जबकि एक रामपुर जिले का रहने वाला है।
ये भी पढ़े: PM की कुर्सी पर कौन- जुबिली पोस्ट पर सबसे बड़ा Exit Poll
प्रवीन ने बताया कि इसके झाॅसी के टहरौली क्षेत्र से क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये दो इनामी हत्यारोपियों को टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के बैदपुरा गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी बरामद की गयी।
इन बदमाशों के खिलाफ झाॅसी के थाना टहरौली पर हत्या का मुकदमा दर्ज था और दोनों फरार चल रहे थे। इन गिरफ्तारी पर 25- 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।
ये भी पढ़े: LokSabha Election Exit Poll : PM की कुर्सी पर कौन ?
प्रवीन कुमार ने बताया कि एटा जिला पुलिस ने आज पिलुआ क्षेत्र से 10- 10 हजार रूपये के दो इनामी बदमाशों असलम और नजर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के खिलाफ पिलुआ थाने पर गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है और काफी समय से वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 10- 10 हजार रूपये का इनाम घोषित है।
प्रवीन ने बताया कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशस्ल टास्क फोर्स ने रविवार को आगरा से कई साल से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी अपहरणकर्ता नसीम को आगरा के शमशाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इस बदमाश ने वर्ष 2015 में शमसाबाद से तेल कारोबारी सत्येन्द्र सविता के 6 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर लिया था और तभी से यह फरार चल रहा था।
ये भी पढ़े: यूपी में पिता- पुत्री की पीट कर हत्या
इस बदमाश ने बालक की रिहाई के लिए दो करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। इसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि गिफ्तार किए गये सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।