जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. रमजान और नवरात्र एक साथ पड़ जाने की वजह से पुलिस और प्रशासन खासतौर पर एलर्ट पर है. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गश्त कर रहे हैं और स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों से माहौल को शांत बनाए रखने में मदद मांग रहे हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया ने तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ ऐशबाग पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर माहौल का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को लगातार पैदल गश्त कर माहौल पर नज़र बनाये रखने के निर्देश दिए.
इस दौरान समाजसेवी मोहम्मद कलीम खान भी संयुक्त पुलिस आयुक्त के साथ मौजूद रहे. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि हालात को खुशगवार बनाये रखने में पुलिस की मदद करें ताकि दोनों त्यौहार शान्ति से सम्पन्न हो जाएँ.