जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस की इमरजेंसी सर्विस के व्हाट्सएप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने पुलिस को चुनौती दी है कि वह मुख्यमंत्री आवास के साथ ही उत्तर प्रदेश के 50 इलाकों में धमाके करेगा. वह डायल 112 की इमारत को भी उड़ा देगा.
धमकी देने वाला इतना शातिर है कि उसने पुलिस को चुनौती दी है कि वह 50 इलाकों में धमाके करेगा और पुलिस देखती रह जायेगी. मुख्यमंत्री को उड़ाने की धमकी वाला सन्देश आने के बाद पुलिस पूरी तरह से एलर्ट हो गई है.लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पुलिस को चुनौतीपूर्ण सन्देश मिला है कि हम पूरे यूपी में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जायेगी. यह सन्देश मिलने के फ़ौरन बाद कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई. पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के पास डॉग स्क्वाड को भी तैनात किया है. चौराहों पर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हालांकि इससे पहले भी धमकियाँ मिल चुकी हैं. सीएम योगी को जान से मारने की धमकी के इलज़ाम में पुलिस ने मुम्बई से कामरान को गिरफ्तार किया था. कामरान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के पास फोन आया कि कामरान को छोड़ा नहीं गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. पुलिस ने इस धमकी के बाद नासिक निवासी फैसल को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें : राहुल ने फिर उठाया असहिष्णुता का मुद्दा
यह भी पढ़ें : …तो खास Blood Group वालों को कोरोना का ज्यादा खतरा
यह भी पढ़ें : रिटायर्ड IAS ने दी सरकार को चुनौती… आइये गिरफ्तार करिये
यह भी पढ़ें : शिक्षामित्र, पूर्व IAS, IPS और कांग्रेस…चक्रव्यूह में घिरी योगी सरकार
दो महीने पहले बिहार पुलिस के जवान तनवीर खान ने सीएम योगी की गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी थी. तनवीर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
मुख्यमंत्री को धमकी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई एलर्ट पर है. मुख्यमंत्री आवास के आसपास की वीआईपी कालोनियों में भी पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है.