Thursday - 7 November 2024 - 6:09 AM

पोलैंड की करोलिना बिलावस्का के सिर सजा ‘Miss World 2021’ का ताज

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब जीत लिया है। उनके सिर मिस वर्ल्ड 2021 का ताज प्यूर्तो रिको में आयोजित समारोह में सजा है। प्यूर्तो रिको के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में करोलिना बिलावस्का ने मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब जीता है।

जमैका की टोनी एन सिंह ने करोलिना को मिस वर्ल्ड तान उनके सिर पर पहनाया है। वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका की श्री सैनी इस प्रतियोगिता की उपविजेता यानी फस्ट रनरअपर रही है।

वहीं कोटे डी’आइवर की ओलिविया दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फर्स्ट रनर अप श्री सैनी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं।

यह भी पढ़ें :  यूपी में प्रियंका की असफलता को ढाल बना क्या बोले रावत ?

यह भी पढ़ें :  अमेरिका बोला-किसी देश को नहीं करने देंगे रूस की मदद

यह भी पढ़ें :  CWC की मीटिंग में हार पर मंथन लेकिन नये अध्यक्ष पर नहीं बनी बात  

इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से मनसा वाराणसी ने भाग लिया था लेकिन वो खिताब जीतने में नाकाम रही। हालांकि वो टॉप 13 कंटेस्टेंट्स में पहुंचने में कामयाब रही है लेकिन टॉप 6 में जगह नहीं बना पायी है। ऐसे में उनका खिताब जीतने का सपना टूट गया है।

करोलिना बिलावस्का के बारे में

बताया जा रहा है कि करोलिना बिलावस्का मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही है और माडल है। इसके आलावा एक मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती है। स्वीमिंग औैर स्कूबा ड्राइविंग भी खूब करती है। करोलिना को टेनिस और बैडमिंटन में हाथ अजमाती है।

यह भी पढ़ें :  रूस के 33 अरबपति कारोबारियों पर ऑस्ट्रेलिया ने लगाए प्रतिबंध

यह भी पढ़ें :  कनाडा में 5 भारतीय छात्रों की मौत, विदेश मंत्री ने जताया शोक

यह भी पढ़ें :  कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर केरल कांग्रेस के ट्वीट पर क्या बोले बीजेपी सांसद?

यह भी पढ़ें : डिफेन्स कारीडोर पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है योगी सरकार

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव तक मुफ्त राशन बांटने वाली है योगी सरकार

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com