जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आज़मगढ़ से ज़हरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है. 41 लोग अस्पताल में भर्ती कराये जा चुके हैं जहाँ पर कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
आज़मगढ़ के कमिश्नर विश्वास पन्त के मुताबिक़ गंभीर मरीजों की अस्पताल में डायलेसिस शुरू कर दी गई है. शराब के जिस ठेके से ज़हरीली शराब खरीदे जाने का मामला सामने आया है वह रंगेश यादव नाम के व्यक्ति का ठेका है.
रंगेश को बाहुबली रमाकांत यादव का रिश्तेदार बताया जा रहा है. आज़मगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. एसपी ने कहा है कि जाँच में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने चुनाव आयोग को इस सम्बन्ध में पत्र लिखा है.
यह भी पढ़ें : मैं अपना वोट तो बीजेपी को ही दूंगा
यह भी पढ़ें : …तो अखिलेश ने शिवपाल सिंह यादव को इसलिए बनाया स्टार प्रचारक
यह भी पढ़ें : पांचवें चरण के चुनाव में सभी दलों ने जताया आपराधिक छवि के लोगों पर भरोसा
यह भी पढ़ें : झारखंड सरकार की इस लिकर पालिसी से होगा राज्य के राजस्व का बड़ा नुक्सान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है