न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। यूपी के मुरादाबाद में मैनाठेर थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी पर आरोप है कि उसने मां, दो भाई समेत परिवार के सात लोगों को भोजन में जहरीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद वह प्रेमी के साथ घर से भाग गई।
परिवार के सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। किशोरी के पिता का आरोप है कि बेटी ने यह कदम प्रेमी और गांव के प्रधान सहित 4 लोगों के कहने पर उठाया है। आरोपी प्रेमी इसी किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका है पर इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर है।
ये भी पढ़े: OMG: बंदूक की नोक पर पति के सामने पत्नी से गैंगरेप !
किशोरी के पिता का आरोप है कि दिसंबर 2018 में उनकी बेटी से एक युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जमानत पर छूटने के बाद आरोपी ने किशोरी के भाई को घेर लिया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मामला सोमवार रात का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े: IIT प्रोफेसर ने छात्रा के साथ कर दी गंदी बात…
घर पर युवती की मां, दो भाई, भांजा, दो बहन और भाभी थीं। इन सभी लोगों को दाल चावल में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया गया, जिसे खाकर सभी लोग बेसुध हो गए। सुबह चार बजे इसका असर कम होने पर बड़े भाई की आंखें खुली तो उसने घर का दरवाजा खुला देखा।
किशोरी गायब थी और परिवार के बाकी लोग बेसुध थे। उसने मुरादाबाद में ड्यूटी कर रहे पिता को मामले की जानकारी दी और परिवार के लोगों को उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर जिला अस्पताल लाया गया।
यहां उपचार के बाद सभी लोगों की हालत में सुधार है। दोनों भाइयों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एसपी देहात उदय शंकर सिंह के निर्देश पर मैनाठेर पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में देर शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है। एसपी का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।