जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द मेहुल चोकसी को भारत लाया जा सकता है।
दरअसल पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी इस समय डोमिनिका की पुलिस हिरासत में है और उनको बहुत जल्द भारत लाने की तैयारी है।
जानकारी मिल रही है कि मेहुल चोकसी को भारत लाने के लिए यहां से एक विमान डोमिनिका के डगलस चार्ल्स एयरपोर्ट पर पहुंच गया है।
इसकी सूचना डोमिनिका के प्रधानमंत्री ने दी है। उधर मेहुल चोकसी की पहली तस्वीर सामने कई न्यूज चैनल पर दिखी है। डोमिनिका की पुलिस ने कहा है कि वह भारत का नागरिक है और उसने यहां एक बड़ा जुर्म किया है इसलिए उसे भारत को वापस सौंप दिया जाए।
एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने एक स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि भारत से आया निजी वाहन फिलहाल डोमिनिका के जगलस चॉल्स एयरपोर्ट पर खड़ा है।
ये भी पढ़े: मोदी सरकार 2.0 के 2 साल हुए पूरे, आज गांवों में जाएंगे भाजपा नेता
Hand over Choksi, he committed a huge crime and is our citizen: India tells Dominica
Read @ANI Story | https://t.co/SqUOr4J1vA pic.twitter.com/8Um5Fxc6te
— ANI Digital (@ani_digital) May 30, 2021
बैंक घोटाले के एक मामले में भारत सरकार को मेहुल चोकसी की तलाश है। घोटाले की जांच शुरू होने से पहले ही मेहुल ने कैरीबियाई देश एंटीगा एंड बारबूडा की नागरिकता ले ली थी और तब से वो वहीं रह रहे थे।
रविवार को वो एंटीगा से लापता हो गए थे जिसके बाद उन्हें डोमिनिका में पकड़ा गया था। मेहुल की गिरफ्तारी के बाद एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा था कि वो चोकसी को अपने देश में वापस नहीं लेंगे।
Antigua Prime Minister Gaston Browne said that a private jet currently at the Douglas-Charles Airport in Dominica is from India, reports Antigua media
— ANI (@ANI) May 30, 2021
उन्होंने कहा कि डोमिनिका से मेहुल की भारत वापसी के लिए वो वहां की सरकार और भारत सरकार से चर्चा कर रहे हैं।
इससे पहले डोमिनिका के गृह मंत्रालय ने कहा था कि उन्होंने एंटीगा से मेहुल की नागरिकता से जुड़ी कुछ जानकारी मांगी है, उचित जानकारी मिलने पर उन्हें एंटीगा वापस भेजने की तैयारी की जाएगी।
इधर मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस मामले में डोमिनिका अधिकारियों के खिलाफ हेबस कॉर्पस दायर किया है, जिसके बाद अब इस पर फैसला होना है कि उनकी गिरफ्तारी कानूनी तौर पर मान्य है या नहीं।