जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में घोटाले के आरोपी और डोमिनिका में प्रत्यर्पण केस का सामना कर रहे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने बड़ा बयान दिया है।
मेहुल चोकसी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने भारत छोडऩे का फैसला किया है। मेहुल चोकसी ने बताया कि वो देश छोड़कर भागे नहीं है बल्कि अपना इलाज कराने के लिए भारत छोडऩे का फैसला किया था।
उसने कहा कि वो भारत जांच एजेेंसियों के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि वो कानून का सम्मान करते हैं। इतना ही नहीं भारतीय एजेंसियों को उसका इंटरव्यू लेने का आमंत्रण देते हुए कहा कि वह हर सवाल का जवाब देने को तैयार है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार 62 वर्षीय कारोबारी ने डोमिनिका हाई कोर्ट में एक हलफनामा दायर करके कहा, कि मैंने भारतीय अथॉरिटीज को मेरा इंटरव्यू लेने और किसी भी जांच को लेकर कोई भी सवाल पूछने को कहा है।
उसने साथ यह भी कहा कि मैं भारतीय एजेंसियों से नहीं भागा। अमेरिका में इलाज कराने के लिए जब मैं देश से निकला तो मेरे खिलाफ कोई वारंट नहीं था।
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में अभियुक्त भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की डोमिनिका में नाटकीय गिरफ्तारी के संबंध में भारत सरकार ने पहली बार आधिकारिक तौर पर जानकारी दी थी।
भारत को मेहुल चोकसी की 13500 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में तलाश है। चोकसी भारत से फरार होकर 2018 से कैरीबियाई देश एंटीगा एंड बारबूडा में रह रहे हैं। उन्होंने वहां की नागरिकता हासिल कर ली है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया था कि मेहुल चोकसी अभी डोमिनिकन अधिकारियों की हिरासत में हैं और वहां अभी कुछ कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं।
एक ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में प्रवक्ता बागची ने कहा, था कि हम सारे प्रयास जारी रखेंगे ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उन्हें भारत वापस लाया जा सके।