न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। सरकारी बैंकों देना बैंक और विजया बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय के बाद बैंकिंग क्षेत्र में एक और बड़ा विलय जल्द ही देखने को मिल सकता है। पंजाब नैशनल बैंक, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का आपस में विलय किया जा सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी दी है।
भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सरकार ऐसा कदम तीन अन्य बैंकों पर उठाने जा रही है। इसके लिए वित्त मंत्रालय ने प्रस्ताव तैयार किया है। इसके मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक में दो छोटे बैंकों का विलय किया जाएगा। इस विलय के पश्चात पीएनबी देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा।
वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी या तीसरी तिमाही में कुछ और सरकारी बैंकों के विलय का संकेत देते हुए कहा, ‘हमें ज्यादा वक्त इंतजार नहीं करना पडे़गा।’ उन्होंने कहा, ‘अगर बैंक विकल्प प्रदान करने में सक्षम नहीं होते हैं तो अल्टरनेट मैकेनिज्म ग्रुप सुझाव दे सकता है।’
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने अल्टरनेट मैकेनिज्म के जरिये देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनाने के लिए बीते साल अक्तूबर में तीन सरकारी बैंकों- बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय का प्रस्ताव किया था। विजया बैंक और देना बैंक का एक अप्रैल, 2019 से बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय कर दिया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘एक बार फिर तीन बैंकों के विलय की जरूरत नहीं है। हम विभिन्न संयोजन पर विचार कर रहे हैं। इसे ऑर्गेनिक होना चाहिए, इसके अलावा हम चाहेंगे कि ये बड़े बैंक पहली दो तिमाहियों में अपने बही- खातों को और मजबूत करें।’
क्या खत्म होंगे छोटे बैंक !
सरकार का प्लान है कि देश में छोटे बैंकों का बड़े बैंकों में विलय कर दिया जाए। इससे बैंकों का एनपीए भी कम होने की उम्मीद है। इन तीन बैंकों के विलय होने के बाद नये बैंक की कुल जमा पूंजी 16.5 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। इसमें डिपॉजिट 9.6 लाख करोड़ रुपये और कर्ज 7 लाख करोड़ रुपये शामिल होगा।
पीएनबी में होगा दो बैंकों का विलय
देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में दो अन्य बैंकों का विलय किया जाएगा। जिन बैंकों का पीएनबी में विलय हो सकता है उसके लिए पांच बैंकों का नाम चल रहा है।
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब एंड सिंध बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। इनमें से दो बैंक ही पीएनबी में विलय किए जाएंगे।
देश में यह हैं पांच बड़े बैंक
देश में जो पांच बड़े बैंक हैं उनमें एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं। एसबीआई में फिलहाल सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय हो चुका है।
इस विलय के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कुल 9401 बैंक शाखाएं और कुल 13432 एटीएम हो गए हैं।
एसबीआई के पास 59,291 एटीएम और 18 हजार से ज्यादा शाखाएं हैं। वहीं आईसीआईसीआई बैंक के पास 4,867 शाखाएं और 14,367 एटीएम हैं।