Thursday - 7 November 2024 - 4:32 AM

शहीदों के परिजनों को पीएनबी ने सौंपे एक-एक करोड़ के चेक

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. पंजाब नैशनल बैंक ने कुन्नूर, तमिलनाडू में हुए हेलीकाप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सैन्यकर्मियों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. बैंक ने पूरी सक्रियता के साथ तेजी दिखाते हुए पैरा कमांडो लांस नायक विवेक कुमार और पैरा कमांडो लांस नायक बी साई तेजा के परिजनों को उनके एक-एक करोड़ रुपये के बीमा दावे का निबटारा किया है.

हिमाचल प्रदेश के छोटे से शहर जयसिंहपुर के रहने वाले पैरा कमांडों लांस नायक विवेक कुमार ने अपनी सैन्य सेवाओं की शुरुआत दिसम्बर 2012 में की थी. वह वन पैरा स्पेशल फोर्स के हिस्से थे और उन्होंने जम्मू- कश्मीर के दोनों दक्षिणी और उत्तरी कश्मीर में अपनी सेवाएं दीं.

पैरा कमांडों लांस नायक बी साई तेजा ने एक सैनिक के तौर पर आर्मी सर्विसेज कार्प्स में जून 2013 में अपनी सेवा की शुरुआत की और बाद में उन्हें मई 2019 में मरुन बैरेट व बलिदान पदक दिया गया.

पीएनबी वरिष्ठ प्रबंधन और बैंक कर्मियों ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सभी 11 महान योद्धाओं की हेलीकाप्टर हादसे में शहादत पर शोक जताया. उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुतात्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.

हृदय से शोक जताते हुए पीनबी के सीजीएम सुनील सोनी और पीएनबी शिमला के जोनल मैनेजर प्रमोद कुमार दुबे ने व्यक्तिगत रुप से जाकर कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के गांव अपर थेरु, पोस्ट आफिस कोसरी, तहसील जयसिंहपुर जाकर लांस नायक विवेक कुमार के परिजनों से मुलाकात की. प्रबंधन ने दावे के निपटारे संबंधित चेक शहीद लांस नायक विवेक कुमार की पत्नी श्रीमती प्रियंका रानी को सौंपा.

इसी समय हैदराबाद में पीएनबी के जोनल मैनेजर संजीवन निखार, विजयवाड़ा में पीएनबी सर्किल हेड एयूबी रेड्डी और चित्तूर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विजय शंकर रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के ईगुवारेगडापल्ली में लांस नायक बी साई तेजा के परिजनों को दावे के निपटान संबंधी चेक सौंपा. शोक संतप्त परिवारों की मदद के लिए इन दोनों दावों के निपटारों शीघ्रातिशीघ्र किया गया.

शहीद हुए 11 लोगों में से दो पीएनबी रक्षक सेलरी योजना के तहत आच्छादित थे जिनके दावों का निपटारा तेजी के साथ करते हुए उनके नामितों को पीएनबी अधिकारियों ने व्यक्तिगत रुप से जाकर चेक सौंपा.

पीएनबी रक्षक सेलरी खाता सभी सैन्य व अर्ध सैन्य बलों के कर्मियों को वैयक्तिक दुर्घटना बीमा के तहत 60 लाख रुपये तक व वायु दुर्घटना के लिए एक करोड़ रुपये सहित सभी लाभों के पैकेज का कवर प्रदान करता है.

पीएनबी सैन्य कर्मियों, पुलिस व अर्धनसैन्य बलों के कर्मियों प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण विभिन्न सीएसआर पहलकदमियों से हर संभव मदद करने का काम कर रहा है. बैंक ने पूर्व में बहादुर शहीदों, पूर्व सैन्यकर्मियों के आश्रितों व परिजनों की मदद के लिए काफी योगदान किया है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश ने पूछा बाबा का बुल्डोज़र लखीमपुर में कब चलेगा

यह भी पढ़ें : संसद के भीतर भी पहुंचा कोरोना संक्रमण का डर

यह भी पढ़ें : जया बच्चन ने BJP को दिया बुरे दिन आने का श्राप

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com