Thursday - 10 April 2025 - 7:41 PM

पीएनबी हाफ मैराथन 2025 ने डिजिटल रूप से सुरक्षित भारत के लिए ‘साइबर रन’ में नागरिकों को किया एकजुट

  • मुख्य अतिथि श्री एम. नागराजू, आईएएस, सचिव, डीएफएस ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी-
  • पीएनबी हाफ मैराथन 2025 के पहले संस्करण में जेएलएन स्टेडियम में 13,800 प्रतिभागियों और 500+ समर्पित वालंटियरों ने भाग लिया
  • विजेताओं ने विभिन्न श्रेणियों में ₹15 लाख की कुल पुरस्कार राशि ग्रहण की

देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), ने आज नई दिल्ली में फिटनेस, सामुदायिक भावना और साइबर जागरूकता के एक शक्तिशाली गठजोड़ के साथ पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में मैराथन का औपचारिक रूप से शुभारंभ श्री एम. नागराजू (सचिव, डीएफएस), श्री अशोक चंद्र (पीएनबी एमडी एवं सीईओ), श्री समीर बंसल (पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस एमडी एवं सीईओ), श्री गिरीश कौसगी (पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एमडी एवं सीईओ) और पीएनबी के शीर्ष प्रबंधन द्वारा किया गया।
डीएफएस सचिव ने साइबर अपराध के बारे में जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय प्रयासों के लिए पीएनबी की भी सराहना की।

श्री अशोक चंद्र, एमडी एवं सीईओ, पीएनबी ने कहा: “पीएनबी जब राष्ट्र को अपनी निरंतर सेवा के 131 वर्ष पूर्ण कर रहा है तब ‘साइबर रन’ वित्तीय कल्याण और डिजिटल सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक सुरक्षित डिजिटल इकोसिस्टम भारत के विकास गाथा की रीढ़ है, और पीएनबी को गर्व है कि वह जागरूकता, नवाचार और सामुदायिक जुड़ाव के माध्यम से इस राह का नेतृत्व कर रहा है।”

13800 से अधिक धावकों ने तीन श्रेणियों — 21.1 किलोमीटर हाफ मैराथन (2600 धावक), 10 किलोमीटर एनर्जेटिक (5850 धावक), और 5 किलोमीटर फन-फील्ड (5350 धावक) में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो साइबर सुरक्षा जागरूकता और एक डिजिटल रूप से समावेशी सुरक्षित भारत के निर्माण की दिशा में एक साझा कदम का प्रतीक है। लाइव म्यूजिक बैंड और रास्ते भर मनोरंजक गतिविधियों ने उत्साहजनक माहौल बनाया, जिससे पूरी सुबह प्रतिभागी ऊर्जावान रहे और माहौल जीवंत बना रहा।

चुनौतीपूर्ण 21.1K दौड़ में, महिलाओं की श्रेणी में ₹2,00,000 का शीर्ष पुरस्कार प्राप्त कर उजाला विजेता बनीं, इसके बाद ₹1,50,000 प्राप्त कर रेनू सिंह पहली रनर-अप रहीं और सोनिका ₹1,00,000 प्राप्त कर दूसरी रनर-अप रहीं। पुरुषों की श्रेणी में, हेमंत सिंह ने ₹2,00,000 का पुरस्कार प्राप्त कर विजेता का खिताब जीता। उनके बाद हरीश शेरोआन रहे, जिन्होंने ₹1,50,000 के साथ नजदीकी मुकाबले में पहला रनर-अप का स्थान हासिल किया, और बानी सिंह ने ₹1,00,000 के साथ दूसरे रनर-अप स्थान प्राप्त किया।

एनर्जेटिक 10K दौड़ में, महिलाओं की श्रेणी में ₹2,00,000 का शीर्ष पुरस्कार प्राप्त कर नीता रानी शीर्ष पर रहीं, जिसके बाद ₹1,50,000 प्राप्त कर तामसी सिंह पहली रनर-अप और ₹1,00,000 प्राप्त कर अनीता सिंह दूसरी रनर-अप रहीं। पुरुषों की श्रेणी में, ₹2,00,000 का पुरस्कार प्राप्त कर गौरव विजेता बने साथ ही ₹1,50,000 प्राप्त कर बलराम पहले रनर-अप और ₹1,00,000 प्राप्त कर सावन दूसरे रनर-अप रहे।

पीएनबी हाफ मैराथन 2025 – साइबर रन – ने न केवल फिटनेस का उत्सव मनाया, बल्कि पीएनबी की भरोसे और परिवर्तन की विरासत को भी फैलाया, जो आज के डिजिटल युग में हर भारतीय के लिए महत्वपूर्ण इस विषय पर सभी को एकजुट करता है। इस अनूठी पहल ने नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग प्रथाओं पर शिक्षित करने के लिए एक मंच प्रदान करने का भी कार्य किया है, जो अपने डिजिटल चैनलों और अभियान के माध्यम से साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने के पीएनबी के प्रयासों पर प्रकाश डालता है। कार्यक्रम स्थल पर समर्पित सूचना क्षेत्रों, इंटरैक्टिव बूथों, आकर्षक ‘नुक्कड़ नाटकों’ और एक प्रश्नोत्तरी सत्र ने सुरक्षित बैंकिंग, धोखाधड़ी की रोकथाम और डिजिटल स्वच्छता पर बहुमूल्य सुझाव दिए।

मैराथन स्थल पर समर्पित सूचना क्षेत्र, इंटरैक्टिव बूथ, एक आकर्षक ‘नुक्कड़ नाटक’ और गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार द्वारा संचालित एक सूचनात्मक प्रश्नोत्तरी सत्र भी शामिल था – जिसका उद्देश्य उपस्थित

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com