Sunday - 27 October 2024 - 11:34 PM

PMSA ने CM योगी को लिखी चिठ्ठी और की ये मांग

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। पूरे देश में कोरोना का कहर टूट रहा है। कोरोना इतना ज्यादा खतरनाक हो गया है कि लोग डर-डर कर जीने पर मजबूर है। कोरोना अब भारत के हर राज्य में कहर बरपा रहा है।

आलम तो ये है कि देश में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। देश में एक दिन में 3.15 लाख केस सामने आ चुके हैं। जरूरी बात ये है कि इससे पहले अमेरिका में 8 जनवरी को मिले थे 3.07 लाख मरीज कोरोना के मिले थे।

दूसरी ओर लोगों की जान बचाने के लिए डॉक्टर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इतना ही नहीं अपनी जिंदगी खतरे में डाल कर दूसरो की जिंदगी बचाने में ये डॉक्टर लगे हुए है। डॉक्टर कई घंटे लगातर काम कर रहे हैं।

मौजूदा हालात में वो दिन-रात कोरोना पीडि़त मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं। खतरे के बीच डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीडि़तों का लगातार उपचार कर रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर और उनके घरवाले भी कोरोना की चपेट में आते नजर आ रहे हैं।

ऐसे में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग, उत्तर प्रदेश (Pms association) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा है । उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे सरकारी डॉक्टर्स और उनके परिजनो के लिए अस्पतालों में बेड आरक्षित किये जाने की सीएम योगी से मांग की है।

यह भी पढ़ें :  भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान और विभिन्न वैक्सीन का प्रभाव

यह भी पढ़ें : सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का कोरोना से हुआ निधन

यह भी पढ़ें :  कोरोना की दूसरी लहर के बीच तीसरे म्यूटेशन का खतरा

यह भी पढ़ें :   बंगाल में कोरोना वॉर्ड को बना दिया पोलिंग बूथ

पत्र में आगे कहा गया है कि ये एक विकट स्थिति है जो अत्यंत चिंताजनक है। कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है।हमारे चिकित्सक अनवरत कार्य कर रहे हैं जिससे उनके संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा हो रहा है एवम आज तक हमारे काफी बड़ी संख्या में चिकित्सक तथा पैरा-मेडिकल कर्मचारी संक्रमित भी हो चुके हैं।

इन चिकित्सकों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती मरीजों को हर हाल में चिकित्सा उपचार प्रदान करने के साथ साथ अपने घर-परिवार को संक्रमण से मुक्त रखने की भी है।

यह भी पढ़ें :कोरोना को लेकर SC हुआ सख्त, कोविड पर केंद्र सरकार से मांगा नेशनल प्लान

ऐसी स्थिति में इन चिकित्सकों एवं इनके परिवारजनों के उपचार के लिए लखनऊ में स्थित SGPGI एवं KGMU के अतिरिक्त पूरे उत्तर प्रदेश राज्य के हर जनपद में कुछ प्रतिशत बिस्तर आरक्षित करना एक बहुत ही सराहनीय कदम होगा।

इस से ये चिकित्सक अपने परिवार से चिंता-मुक्त होकर आपकी मंशा के अनुरूप अपनी बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सक्षम सिद्ध होंगे।हम अपने घायल कोरोना योद्धाओं को ऐसे ही उनके हाल पर पीछे नही छोड़ सकते।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com