Friday - 25 October 2024 - 3:09 PM

डे-नाइट मुकाबले में पीएमसी बना चैंपियन, टाइगर क्लब को 74 रन से दी शिकस्त

  • 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। पीएमसी (पेपर मिल कालोनी) ने वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान व डीपी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में टाइगर क्लब को 74 रन से हराकर विजेता ट्रॉफी जीत ली।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर फ्लडलाइट की दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल की शुरुआत मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके व बल्लेबाजी करके किया। इस दौरान उत्तर विधानसभा विधायक नीरज बोरा, एमएलसी मुकेश शर्मा व भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने आर्शीवचन में कहा कि महर्षि वाल्मीकि की जयंती की पूर्व संध्या पर पूरे प्रदेश वासियो को शुभकामनाएं देता हूं।

वाल्मीकि समाज के कारण ही आज हम प्रभु राम व उनके चरित को आम जनमानस जान व समझ पाता हैं। मैं ऐसी कामना करता हूं कि इस फाइनल मुकाबले से ऐसे खिलाड़ी निकले जो राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करें। दूसरी ओर पहली बार केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए क्रिकेट के इस डे-नाइट मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग सहित अन्य खेल प्रेमी पहुंचे थे।

यहां आईपीएल की तर्ज पर रंगीन ड्रेस में म्यूजिक की थाप पर हर चौके व छक्के और विकेट गिरने पर चीयर लीडर्स ने भी मनमोहक डांस से दर्शकों को खूब लुभाया। आज फाइनल में पीएमसी (पेपर मिल कालोनी) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 180 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच राज ने मात्र 25 गेंदों पर 2 चौके व आठ छक्के से सर्वाधिक 62 रन बनाए। उनका साथ देते हुए अंकित ने 24 गेंदों पर 3 चौके व 6 छक्के से 56 रन बनाते हुए भी आतिशी अर्धशतक पूरा किया।

टाइगर क्लब से कप्तान सुरेंद्र व दिशान ने तीन-तीन विकेट की सफलता पाई। जवाब में टाइगर क्लब नौ विकेट पर 106 रन ही बना सका। शुभम 31, आशीष 17 व मोंटी 14 रन के साथ टिक कर खेल सके। पीएमसी से अक्षत ने पांच व रोहित ने दो विकेट की सफलता पाई।

समापन समारोह में वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि, आयोजन समिति के मुख्य संयोजक बृजेश चौधरी, संरक्षक कमल वाल्मीकि व दिलीप घावरी, अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी, महामंत्री आशीष घावरी, उपाध्यक्ष संजय पंडित, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष सौरभ वाल्मीकि ने पुरस्कार प्रदान किए। विजेता पीएमसी को 51 हजार रुपए नगद पुरस्कार व चांदी की ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

टाइगर क्लब को 21 हजार रुपए नगद पुरस्कार व उपविजेता ट्रॉफी की हकदार बनी। मैन ऑफ द टूर्नामेंट व फाइनल के मैन ऑफ द मैच राज को टीवीएस मोटरसाइकिल व एलसीडी टीवी प्रदान कर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टाइगर क्लब के मोंटी व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एमएमबी सीतापुर के आकाश चुने गए।

इसके अलावा सेमीफाइनल के दो मैन आफ द मैच और क्वार्टर फाइनल के चार मैन ऑफ द मैच को साइकिल पुरस्कार में दी गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com