Friday - 25 October 2024 - 3:13 PM

क्या भाजपा से जुड़े हैं PMC बैंक घोटाला के तार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC) के नवीनतम बैंक घोटाले से कई लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इस घोटाले के सामने आने के बाद एकबार फिर देशभर में बैंकिंग सिस्टम पर भरोसा कम किया है। घोटाले की खबर मिलते ही मुंबई में लोगों की लम्बी-लम्बी लाइनें देखने को मिली जोकि मीडिया पर चर्चा का विषय भी बनी।

वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, आज भाजपा को वोट देने वाले लोग ही सरकार की सच्चाई बयान कर रहे हैं। PMC बैंक घोटाला बड़े लोगों की कारस्तानी है। इन बड़े लोगों में से कईयों के तार भाजपा से जुड़े होने की खबर भी आई है। जनता पिस रही है, रो रही है। भाजपा और बड़े लोगों की साँठगाँठ से पैसों का वारा-न्यारा हो चुका है।

बता दें कि बैंक ने अपने लोन एकाउंट को छिपाने के लिए 21,000 से ज्यादा फर्जी खातों का इस्तेमाल किया। सरकारी एजेंसियों ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है उससे यह खुलासा हुआ।

वहीं पीएमसी बैंक घोटाले में पुलिस ने HDIL के दो डायरेक्टर्स राकेश और सारंग वाधवान को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को इन दोनों की अदालत में पेशी होगी।

गौरतलब है कि यह पीएमसी बैंक घोटाले में पहली गिरफ़्तारी है। इसके पहले मुंबई पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। दोनों आरोपियों से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा मतलब EOW ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने मिलकर 3337 करोड़ का लोन पीएमसी बैंक से ले रखा है। इनके खिलाफ दर्ज एफआईआर के मुताबिक़ पीएमसी बैंक के कुछ डायरेक्टर्स की मिलीभगत से ये लोन हासिल किया गया था। जो आगे चल कर NPA में बदल दिया गया।

वहीं पीएमसी बैंक घोटाले में निलंबित मैनेजिंग डायरेक्टर जॉय थॉमस फरार हो गए हैं। पुलिस जॉय थॉमस को ढूंढने में जुट गई है। पुलिस ने जॉय थॉमस की तलाश में उनके बेटे और उनके पीए से पूछताछ भी की है लेकिन इन लोगों से पूछताछ के बाद भी पुलिस को जॉय थॉमस के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि थॉमस ने ही आरबीआई को चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने कई फर्जी एकाउंट के इस्तेमाल की जानकारी आरबीआई को दी थी।

यह भी पढ़ें : उपचुनाव से पहले पूर्व विधायक समेत BSP के 24 नेता BJP में हुए शामिल

यह भी पढ़ें : क्यों ऐतिहासिक है आदित्य ठाकरे का चुनाव लड़ना ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com