Tuesday - 29 October 2024 - 6:52 AM

काशी नगर को देंगे मोदी बड़ी सौगात, देखें क्या है खास

जुबिली स्पेशल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज, में अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन करेंगे, यहां करीब 20 बच्चों से संवाद भी करेंगे।

इस मेगा किचन में एक लाख छात्रों के लिए भोजन पकाया जा सकता है। इसके बाद प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र- रुद्राक्ष पहुंचेंगे ,यहां वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा पहुंचेंगे, जहां वे 1774.34 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। और करीब बीस हज़ार लोगो को सम्बोधित करेंगे। यहाँ खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे ।

भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने वाराणसी में पिछले 8 सालों में विकास की ऐसी बयार बहाई है कि। अब काशी का विकास मॉडल दूसरे प्रदेशों के लिए नज़ीर बनता जा रहा है। विदेशो में भी बनारस के विकास की खूब चर्चा है। वाराणसी में पर्यटकों की आमद लगातरा बढ़ रही है ।

पर्यटन को बढ़ावा ,रोजगार,स्वास्थ्य,शिक्षा,चिकित्सा,आवास ,शौचालय,जन सुविधा, गंगा, घाट, यातायात, सड़क (ग्रामीण व शहरी) ,रिंग रोड ,राष्ट्रीय राजमार्ग पेयजल, सीवर खेल , जैसे अनेक विकास के कामो को पूर्वांचल में रफ़्तार देने का काम उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तेजी से कर रही है।

जिससे वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल के लोगों का जीवन सरल और सुगम हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ऐसी ही पूरी हो चुकी 553.76 करोड़ रुपये की 30 योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही जनता के लिए 1220.58 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

शिलान्यास होने वाली 13 परियोजनाएं 1220 .58 लागत (करोड़ में)

1 -लहरतारा से बीएलडब्ल्यू, बीएचयू होते हुए विजया सिनेमा तक छह लेन सड़क का निर्माण- 241.80 करोड़

2 – कचहरी से संदहा तक फोरलेन सड़क का निर्माण-241.89 करोड़

3 – पांडेयपुर फ्लाईओवर से भक्ति नगर कॉलोनी होते हुए रिंग रोड तक-218.66 करोड़

4 – 68 गांवों में जल मिशन योजना के तहत विकास कार्य-212.41 करोड़

5 -सर्किट हाउस में निचले तल पर नये ब्लॉक का निर्माण-3.74 करोड़

6-वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण-21.89 करोड़

7 -ग्रामीण इलाकों में पांच नई रोड और चार सीसी रोड का निर्माण-8.29 करोड़

8- बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी का निर्माण-32.77 करोड़

9 -वर्ल्ड बैंक की ओर से सारनाथ का पर्यटन विकास-72.66 करोड़

10 अष्टविनायक, द्वादश ज्योतिर्लिंग, अष्टभैरव व नवगौरी जाने वाले मार्गों का पावन पथ के तौर पर विकास कार्य-12.52 करोड़

11 -पंचक्रोशी परिक्रमा यात्रा पर पड़ने वाले पांचों पड़ाव स्थल का पर्यटन विकास कार्य-39.32 करोड़

12 -हबीबपुरा, चेतगंज, पियरी कला और पान दरीबा के वार्डों का पुनर्विकास-27.31 करोड़

13 -संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण-87.36 करोड़

लोकार्पण प्रस्तावित परियोजनाएं – 553.76 लागत (करोड़ में)

1- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-II का निर्माण कार्य-9.34

2 -थाना सिंधौरा में अनावासीय भवन का निर्माण कार्य-6.38

3- पिंडरा वाराणसी में अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य-3.3

4 -लहरतारा शिवपुर मार्ग पर वरुणा नदी पर सेतु का निर्माण कार्य-34.65

5- बाबतपुर-कपसेठी-भदोही मार्ग पर उत्तर रेलवे के सम्पार संख्या 21ए/2टी पर चार लेन रेलवे उपरगामी सेतु का निर्माण कार्य -38.11

6 -डॉ. भीम राव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर, में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य-7

7 -डॉ. भीम राव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर में सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण कार्य-1.26

8- राजकीय वृद्ध एवं अशक्त महिला गृह दुर्गाकुण्ड वाराणसी में थीम पार्क का निर्माण कार्य-4.96

9- वाराणसी शहर में ओटीएस से आरटीएस में अतिरिक्त सीवरेज फ्लो के डायवर्जन हेतु सीवर लाइन का निर्माण कार्य-10.62

10 -वाराणसी शहर के सिस वरुणा पेयजल आपूर्ति योजना में क्षतिग्रस्त राइजिंग मेन को बदलना एव लीकेज मरम्मत का कार्य -4.22

11- वाराणसी नगर के मुकीमगंज एवं मछोदरी क्षेत्र के अंतर्गत ट्रेंचलेस विधि से सीवर लाइन बिछाने एवं तत्संबंधित कार्य।-2.82

12 -जायका सहायतित गंगा एक्शन प्लान फेज-।। वाराणसी के पैकेज-4 के अन्तर्गत पुरानी ट्रंक सीवर लाइन (शाही नाला) का जीर्णोद्धार कार्य-85.87

13-ट्रांस वरुणा क्षेत्र में 25782 सीवर हाउस कनेक्शन कार्य।-107.09

14 -राजकीय बालिका गृह रामनगर का निर्माण कार्य-6.5

15 -वाराणसी शहर में 33/11 के0वी0 जी0आई0एस0 विद्युत उपकेन्द्र नगवॉ का निर्माण कार्य-20.65

16- सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न निर्माण कार्य-6.26

17- वाराणसी शहर के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास कार्य-17.09

18 – लहरतारा से चौकाघाट फ्लाईओवर का नीचे वेंडिंग जोन और अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य -10

19 -वाराणसी शहर में गंगा नदी में डीजल/पेट्रोल चालित 500 नावों का सी0एन0जी0 नावों में परिवर्तन किये जाने का कार्य-29.7

20 – वाराणसी के मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा एवं कपसेठी थानों में हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य-3.47

21 -वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में 8 सम्पर्क मार्गो का चौड़ीकरण व नव निर्माण कार्य-9.29

22 -फूलपुर सिन्धौरा सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य-7.39

23 -पिण्डरा कठिरांव अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य-17.1

24 -तहसील पिण्डरा के ग्राम महगांव (कटेहरा) में आई0टी0आई0 निर्माण का कार्य-14 .16

25 -धरसौना सिन्धौरा वाया चॉदपुर मवैया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-9.2 6

26 -प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 7 सड़कों का निर्माण कार्य-11.89

27 -अक्षय पात्र फाउण्डेशन के मिड डे मील किचेन का निर्माण कार्य-13.91

28 -दशाश्वमेध घाट क्षेत्र पुनर्विकास परियोजना का निर्माण कार्य-28.69

29 -प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक अफोर्डेबल हाउसिंग इन-पार्टनरशिप के अन्तर्गत ग्राम हरहुआ, दासेपुर, वाराणसी में 608 ई0डब्ल्यू0एस0 भवनों का निर्माण कार्य-27.32

30 -वाराणसी जनपद के ग्राम तॉतेपुर में ग्रामीण पेयजल योजना कार्य -5.46

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com