Tuesday - 29 October 2024 - 6:07 PM

PM ने ट्वीट किया नई संसद का Video, मोदी ने लोगों से की खास अपील

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश के नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन होने वाला है लेकिन उद्घाटन से पहले ही रार देखने को मिल रही है। दरअसल इस देश के नए संसद भवन का उद्घाटन कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले लेकिन विपक्ष को ये मंजूर नहीं है कि पीएम मोदी इसका उद्घाटन करे।

विपक्ष चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि राष्ट्रपति इसका उद्घाटन करे। हालात तो अब ऐसे बन गए है कि संसद की नई बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह पर पूर विपक्ष आगबबूला हो गया है और 19 दलों ने तय किया है कि वो संसद की नई बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह बायकॉट करेगी।

जानकारी के मुताबिक अब तक 19 दलों ने बायकॉट का ऐलान कर दिया है. इन दलों में कांग्रेस, डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम), AAP, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), समाजवादी पार्टी, भाकपा, झामुमो, केरल कांग्रेस (मणि), विदुथलाई चिरुथिगल कच्ची, रालोद, टीएमसी, जदयू, एनसीपी, सीपीआई (एम), आरजेडी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, नेशनल कॉन्फ्रेंस, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और मरुमलार्ची द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके) शामिल हैं।

इस ही बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों से अपील की है कि हेशटेग #MyParliamentMyPride के साथ नए संसद भवन के वीडियो को साझा करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा, यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की झलक पेश करता है”।

पीएम ने आगे लिखा- “मेरा एक विशेष अनुरोध है, इस वीडियो को अपने स्वयं के वॉयस-ओवर के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा। #MyParliamentMyPride का इस्तेमाल करना न भूलें”

क्या है वर्तमान संसद भवन का आकार

गौरतलब है कि वर्तमान संसद भवन का आकार वृत्ताकार है जिसका व्यास 560 फीट है। इसकी परिधि एक तिहाई मील है और इसका क्षेत्रफल लगभग छह एकड़ है। इसके प्रथम तल के खुले बरामदे के किनारे पर क्रीम रंग के बालुई पत्थर के 144 स्तम्भ लगे हुए हैं इनकी ऊंचाई 27 फीट तक है। इन्ही स्तम्भ की वजह से भवन को एक अनूठा आकर्षण दिखाई पड़ता हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com