Tuesday - 29 October 2024 - 10:11 PM

PM security breach : बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। जहां भाजपा कांग्रेस सरकार पर पुलिस की नाकामी का आरोप लगा रही है।

वहीं, पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी यह मानने को तैयार नहीं हैं, कि पंजाब पुलिस स्थिति का आकलन करने में विफल रही और प्रधानमंत्री के काफिले को उसी रास्ते से जाने की अनुमति दे दी, जहां प्रदर्शनकारियों ने पहले से रास्ता जाम किया था।

पंजाब पुलिस और सीएम चन्नी का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि मोगा रोड पर प्रदर्शनकारी पहले से मौजूद थे, जहां बीस मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी का काफिला फंसा रहा।

यह विडंबना ही है कि प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री मोदी के हर मूवमेंट की जानकारी थी, जबकि पंजाब पुलिस को उनकी जानकारी नहीं थी कि उन्होंने फ्लाईओवर पर जाम कर रखा है।

वहीं एक प्रदर्शनकारी ने मीडिया को बताया कि हमें मोबाइल फोन और चैनल के माध्यम से पता चला कि पीएम मोदी का विमान बठिंडा में लैंड हुआ और पायलट ने आगे उड़ान भरने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी ने कहा, अगर कोई सड़क के रास्ते हुसैनीवाला मेमोरियल जाना चाहता है, तो सिर्फ यही रोड एक मात्र रास्ता है।

दो दिन से जमा थे प्रदर्शनकारी

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार प्रदर्शनकारी मिश्रीवाला और प्यारेवाला गांव के थे। खास बात ये है कि प्रदर्शनकारी दो दिन से यहां प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि मुख्यमंत्री चन्नी ने दावा किया है कि पुलिस ने मंगलवार रात प्रदर्शनकारियों से रास्ता साफ करने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें : 2021 में भारत ने तोड़े सोने के आयात के पिछले सारे रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें : ‘अगर बुल्ली बाई के पीछे 18 साल की लड़की है तो माफ कर दीजिए’ 

प्यारेवाला में सड़क जाम के दौरान कम से कम तीन किसान संगठनों के झंडे नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने पहले भाजपा की रैली में जा रहे समर्थकों के वाहन को रोका।

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी ने गलवान में तिरंगा झंडा फहराए जाने पर क्या कहा? 

यह भी पढ़ें :  ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द

इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री चन्नी ने इसे मंजूरी दे दी है। हालांकि, इस घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी पुलिस अफसर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इतना ही नहीं सीएम चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी साफ संदेश दे दिया है कि वे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, मैं पंजाब के लोगों के खिलाफ लाठी और गोली का इस्तेमाल नहीं करूंगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com