जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के चुनावी नतीजे कल सामने आ गए है। त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने एक बार फिर बाजी मारी जबकि मेघालय राज्य में कॉनराड संगमा की पार्टी एनपीपी सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है।
हालांकि बहुमत से वो थोड़ा दूर है लेकिन बीजेपी के मदद से वहां भी उनकी सरकार बनती नजर आ रही है। तीनों राज्यों में कांग्रेस को सफलता नहीं मिली है और एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ रहा है।
तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम से बीजेपी को एक बार फिर जीत का परचम लहराया है। चुनावी नतीजे आने के बाद बीजेपी के कुनबे में खुशी की लहर दौड़ गई है तो कांग्रेस के खेमे एक बार फिर मायूसी देखी जा सकती है।]
बीजेपी दफ्तर में जश्न मनाया जा रहा है। पूर्वोत्तर के राज्यों में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यलय पहुंच कर और लोगों को संबोधित किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण के दौरान कहा था ‘जैसे-जैसे विपक्ष के झूठ उजागर हो रहे हैं मुझे आने वाले वर्षों में यकीन है कि जैसा मेघालय और नागालैंड में हुआ है और गोवा में हो रहा है, भाजपा का गठबंधन केरल में भी सरकार बनाएगा’
अब पीएम मोदी के इस भाषण पर सीपीआई और कांग्रेस ने मोदी पर तंज किया है।
सीपीआई (एम) नेता और एम ए बेबी ने इसे दिन में सपने देखने जैसा बताया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को याद रखना चाहिए कि उनकी पार्टी ने 2021 के राज्य चुनावों में केरल विधानसभा में अब तक की एकमात्र सीट भी खो दी थी। एम ए बेबी ने कहा ‘पीएम मोदी दिन में सपने देखने के हकदार हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि राज्य विधानसभा में भाजपा की एकमात्र सीट भी अब बाकी नहीं है।
भाजपा का केरल से सफाया हो चुका है’। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा ‘यह केरल में कभी नहीं होगा। यहां भाजपा के लिए कोई जगह नहीं है। और कोई जगह नहीं होगी क्योंकि राज्य के लोग कभी भी किसी भी सांप्रदायिक ताकतों को यहा आने नहीं देंगे, कांग्रेस और यूडीएफ भाजपा को रोकने के लिए सबसे आगे हैं’।