- PM Modi ने रखी UP के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे की नींव
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे सपा और बीजेपी के बीच चुनावी घमासान और तेज होता नजर आ रहा है। अभी तक योगी और अखिलेश एक दूसरे पर निशना साध रहे थे लेकिन अब पीएम मोदी भी खुलकर अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे हैं।
दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आलम तो यह है कि बीजेपी को फिर से सत्ता दिलाने के लिए खुद पीएम मोदी भी मैदान में आ गए है। दरअसल पीएम मोदी ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया है। इस अवसर पर उनके निशाने पर अखिलेश यादव रहे हैं। उन्होंने अखिलेश का नाम लिए बगैर उन पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है।
आज जब उस माफिया पर बुल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है।
इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है
यूपी + योगी, बहुत है उपयोगी।– पीएम श्री @narendramodi#गंगा_एक्सप्रेसवे
— BJP LIVE (@BJPLive) December 18, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि माफिया पर बुलडोजर चलता है, बुलडोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है.इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है- ‘UP+YOGI’ बहुत है UPYOGI…
#WATCH | Shahjahanpur: PM says, "Yogi ji was saying that in Kashi, Modi ji offered prayers to Lord Shiva & then worshipped workers, soon after. They were felicitated with showering of flower petals. You came to know this as there was camera but our govt works for poor day&night." pic.twitter.com/7sw2RCdLFb
— ANI UP (@ANINewsUP) December 18, 2021
उन्होंने कहा कि मेरठ में एक बाजार है सोतीगंज देश मे कहीं गाड़ी चोरी हो तो वहीं कटती थी, योगी जी ने उसपर भी बुलडोजर चलवा दिया। उन्होंने कहा कि जिनको माफिया का साथ पसंद है वो उनकी भाषा बोलेंगे लेकिन हम तो देश की भाषा बोलेंगे।
I congratulate everyone in Meerut, Hapur, Bulandshahr, Amroha, Sambhal, Badaun, Shahjahanpur, Hardoi, Unnao, Raebareli, Pratapgarh & Prayagraj. Over Rs 36,000 cr will be spent on this approx 600-km long expressway. Ganga Expressway will bring new industries in this region: PM pic.twitter.com/WZco1xIFC7
— ANI UP (@ANINewsUP) December 18, 2021
सीएम ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे, उनका स्कूल कॉलेज जाना तक मुश्किल कर दिया था। कब कहां दंगा और आगजनी हो जाये कोई नहीं कह सकता था. लेकिन बीते साढ़े 4 साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है।
इसी स्थिति के चलते कईं गांवों से पलायन की खबरें आती रहती थी।
लेकिन बीते 4 साढ़े 4 साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है।
– पीएम श्री @narendramodi#गंगा_एक्सप्रेसवे
— BJP LIVE (@BJPLive) December 18, 2021
गंगा एक्सप्रेस वे 12 जनपद मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। बताया जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा जिसे बाद में बढ़कर 8 लेन तक किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए अब तक लगभग 94 फीसदी जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है।