न्यूज़ डेस्क
देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। संक्रमित लोगों की संख्या 170 हो गई है। इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16 लोग सही होकर घर जा चुके हैं। यानी अभी एक्टिव केस 151 है। ताजा मामलों में आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में एक एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। महाराष्ट्र में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया है।
कोरोना के लगातार बढ़ रहे कहर के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी आज यानी 19 मार्च को देश को रात आठ बजे संबोधित करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम कोरोनावायरस को लेकर देश के लोगों को संदेश देंगे। इसकी समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने बैठक भी की है। वहीं नोएडा में इस बीच धारा 144 लागू कर दी गई है।
Prime Minister Narendra Modi will address the nation on 19th March 2020 at 8 PM, during which he will talk about issues relating to COVID-19 and the efforts to combat it. pic.twitter.com/rH4P4qQwy3
— ANI (@ANI) March 18, 2020
अपने संबोधन में पीएम मोदी लोगों को कोरोनावायरस से निपटने को लेकर कुछ सुझाव दे सकते हैं। साथ ही वो सरकार की तरफ से उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं।
इससे पहले पीएम मोदी ने सार्क देशों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। इसमें उन्होंने कोरोनावायरस से लड़ने को लेकर अपनी बात रखी थी। पीएम ने कहा था कि सार्क नेताओं के साथ आने से प्रभावकारी नतीजे आएंगे और कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों को फायदा होगा।
गौरतलब है कि बुधवार को पीएम ने एम्स के एक डॉक्टर का मैसेज भी ट्वीट किया। इसमें उन्होंने डॉक्टरों सहित उन सभी लोगों की तारीफ भी की, जो इस समय लोगों की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की भी तारीफ की। उन्होंने सीएम का ट्वीट भी रिट्वीट किया।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर फोटो को शेयर कर लिखा है, ‘डॉक्टर आपने बहुत अच्छा कहा है। इसके अलावा हमारे ग्रह को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने के लिए काम करने वाले सभी लोग भी तारीफ के पात्र हैं। कोई भी शब्द उनके असाधारण प्रयासों के साथ कभी न्याय नहीं कर सकते।’