न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय कोलकाता दौरे पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के कार्यक्रम के साथ ही अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि रविवार को बंगाल में होने वाले एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक साथ मंच साझा कर सकते हैं। शनिवार को दोनों के बीच बैठक भी हो सकती हैं।
दरअसल, ममता बनर्जी राज भवन में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 सालगिरह पर एक कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद ममता बनर्जी, पीएम के साथ बातचीत कर सकती हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री शनिवार को शहर पहुंचने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री के साथ राजभवन में बैठक करेंगे।’
I am excited to be in West Bengal today and tomorrow. I am delighted to be spending time at the Ramakrishna Mission and that too when we mark Swami Vivekananda’s Jayanti. There is something special about that place.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2020
कांग्रेस से नाराज ममता
गौरतलब है कि ममता ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की अगुवाई में होने वाली बैठक से किनारा कर लिया था। यह बैठक 13 जनवरी को होनी है। यह बैठक विश्वविद्यालय कैंपस में हिंसा और नागरिकता कानून को लेकर होने वाली है। इस बैठक से किनारे करते हुए ममता ने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अकेले लड़ेगीं।
ममता ने यह कहते हुए किनारा किया कि , ‘मैंने दिल्ली में 13 जनवरी को सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है क्योंकि मैं वाम और कांग्रेस द्वारा कल पश्चिम बंगाल में की गई हिंसा का समर्थन नहीं करती हूं।’
वहीं, अभी तक पीएम मोदी और ममता बनर्जी किसी भी सरकारी कार्यक्रम में एक साथ में शरीक नहीं हुए हैं। वर्तमान में पश्चिम बंगाल में भाजपा, कांग्रेस और लेफ्ट की जगह अब टीएमसी की प्रमुख प्रतिद्वंदी बनकर उभरी है। पिछले सितंबर में ममता बनर्जी नई दिल्ली आई थीं जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से औपचारिक मुलाकात की थी।