न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह जुलाई को वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। उनके दौरे से पहले धर्मनगरी काशी में साइकिल और कुकर खरीदने वालों की जांच हो रही है। हालांकि, आप जनता प्रशासन के इस कदम के बाद काफी नाखुश दिख रही है।
सूत्रों की माने खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस को पीएम मोदी के दौरे से पहले सतर्कता बरतने को बोला है। इसलिए प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन से पहले किसी भी अप्रिय घटना रोकने के लिए एहतियातन आदेश जारी किया है कि बिना आईडी के कोई भी दुकानदार कुकर और साईकिल नहीं बेच सकता है। यानी अगर आपको कुकर या साईकिल खरीदना है तो आपको अपना पहचान पत्र दिखाना होगा।
दरअसल, दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी वाराणसी आने वाले हैं। इस दौरे में प्रधानमंत्री रामेश्वर तीर्थ धाम में पौधरोपण के साथ बीजेपी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में ‘आनंद कानन’ का उद्घाटन करेंगे। शहर से दूर पौराणिक पंचकोसी यात्रा के तीसरे पड़ाव रामेश्वर तीर्थ में आनंद कानन का निर्माण शुरू हो गया है। आनंद कानन में रुद्राक्ष समेत दुर्लभ पौधे रोपे जाएंगे। इसकी शुरुआत नरेंद्र मोदी करेंगे।
इसी के साथ पंचकोसी यात्रा मार्ग में एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे 100-100 मीटर की दूरी में 55 हजार पौधे लगाएंगे। बता दें कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण के तहत बनने वाले विश्वनाथ धाम में भी आनंद कानन की परिकल्पना की गई है।